अब डकैतों की खैर नहीं

Now dacoits do not
अब डकैतों की खैर नहीं
अब डकैतों की खैर नहीं

डिजिटल डेस्क,सतना। कोल्हुआ जंगल में इनामी डकैत ललित पटेल की करतूत के बाद एमपी और यूपी दोनों राज्यों की पुलिस ने दस्यु उन्मूलन अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है। तराई के सभी थाना प्रभारियों को इस काम में लगाने के साथ ही मध्यप्रदेश पुलिस के डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देश पर SAF(स्पेशल ऑर्म फोर्स) की 9वीं बटालियन के 57 जवानों को आधुनिक बन्दूकों, नाईट विजन डिवाइस समेत तमाम जरूरी संसाधनों से लैश कर जंगल में सर्चिंग के लिए भेजा है। वहीं उत्तरप्रदेश पुलिस के आला अधिकारियों ने कर्वी व बांदा के पुलिस अधीक्षकों से मिली रिपोर्ट के बाद पीएसी (प्राविंसियल आ‌र्मड कांस्टेबुलरी) की एक कंपनी उपलब्ध करा दी है। इस संबंध में कर्वी के अपर पुलिस अधीक्षक बलवन्त चौधरी ने अपने यहां के दस्यु प्रभावित थाना क्षेत्रों के प्रभारियों की बैठक लेकर वर्तमान हालात की जानकारी हासिल करने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


बैठक में बनी रणनीति

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने नए सिरे से बनाई गई रणनीति पर सुझाव लिए और दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पीएसी की कंपनी लोकल पुलिस के साथ मिलकर एंटी डकैती अभियान को आगे बढ़ाएगी ताकि इलाके में सक्रिय 5 लाख 30 हजार के इनामी डकैत बबुली कोल, पौने दो लाख के इनामी गौरी यादव, सवा लाख के इनामी गोप्पा यादव व मारे जा चुके डकैत ठोकिया के मौसेरे भाई ललित पटेल पर अंकुश लगाया जा सके। इस अभियान के दौरान डकैतों के मददगारों को चिन्हित करने के साथ प्रभावी कार्रवाई की जायेगी जिससे गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।

Created On :   10 July 2017 9:26 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story