अब नागपुर में बढ़ रहा डेंगू , जिले में मिले 374 मरीज

Now dengue is increasing in Nagpur, 374 patients found in the district
अब नागपुर में बढ़ रहा डेंगू , जिले में मिले 374 मरीज
अब नागपुर में बढ़ रहा डेंगू , जिले में मिले 374 मरीज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में डेंगू  के मरीज बढ़ रहे हैं। इसका प्रमाण बच्चों में अधिक सामने आ रहा है। जिले में डेंगू के अब तक 374 मरीज सामने आ चुके हैं। इसमें ग्रामीण में 212 और शहर में 162 मरीज हैं। डेंगू के नियंत्रण के लिए मनपा सहित जिला स्वास्थ्य यंत्रणा को भी तत्काल उपाययोजना करने के निर्देश दिए। साथ ही मच्छरों की उत्पत्ति नहीं हो इस पर खास ध्यान देते हुए तत्काल उपाययोजना करने के निर्देश मंगलवार को विभागीय आयुक्त  प्राजक्ता वर्मा ने दिए। साथ ही घर व परिसर में पानी जमा नहीं हो इस पर भी ध्यान देते हुए, पानी जमा होने पर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ग्रामीण में मिले 212 मरीज
विभागीय आयुक्त ने बैठक में कहा कि ग्रामीण में 212 मरीज आए हैं। इसके लिए तहसील स्वास्थ्य अधिकारी सहित खंड विकास अधिकारियों को तहसील स्तर पर और मनपा को शहर में विशेष अभियान चलाएं। साथ ही नागपुर ग्रामीण और उमरेड तहसील में सबसे अधिक मरीज हैं इस पर िवशेष ध्यान देने को कहा। डेंगू को रोकने के लिए मच्छरों की उत्पत्ति को रोकना होगा। इसके लिए हर घर का सर्वेक्षण हो। साथ ही जिस भी घर में जलभराव हो वहां दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

 नागरिकों को सप्ताह में एक दिन सूखा भी मनाने की बात कही। घर के सभी बर्तन, कूलर और अन्य जगहों का पानी खाली करने को कहा। विभागीय आयुक्ति कार्यालय में डेंगू के नियंत्रण के साथ ही कोविड की तीसरी लहर को लेकर भी उपाययोजना के विषय में टास्क फोर्स की बैठक ली। इसमें जिलाधिकारी विमला आर, मुख्य कार्याकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर, अतिरिक्त महापालिका आयुक्त राम जोशी, स्वास्थ्य उपसंचालक डॉ. संजय जायसवाल, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. देवेंद्र पातुरकर, मेडिकल के डीन डॉ. सुधीर गुप्ता, अधीक्षक डॉ. अविनाश गावंडे, डॉ. प्रकाश देव, टास्क फोर्स के डाॅ. मिलिंद भृशुंडी, डॉ. सरनाईक, इंिदरा गांधी महाविद्यालय व अस्पताल की डीन डॉ. सोनवने, डॉ. अभिमन्यू निस्वाडे, सहित अन्य विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

रक्तदान शिविर लगाने को कहा
जिले में डेंगू सहित अन्य बीमारियों के मरीजों को रक्त की जरूरत हैं। जिला प्रशासन सहित मनपा को आगे आकर बड़ी संख्या में रक्तदान शिविर का आयोजन करना चाहिए। उन्होंने इसके लिए  युवाओं और सामाजिक संस्था को आगे आने की अपील की। साथ ही शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल को इसमें पूरा सहयोग करने को कहा। 

Created On :   28 July 2021 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story