- Home
- /
- अब मनपा की शालाओं में मिलेगी...
अब मनपा की शालाओं में मिलेगी अंगरेजी की शिक्षा

डिजिटल डेस्क,अमरावती। आज के आधुनिक दौर में विद्यार्थियों को प्रगत और नवीनतम शिक्षा मिलनी चाहिए। इसके लिए मनपा के स्कूलों का शैक्षणिक दर्जा सुधारने की जरूरत है। सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को भी सामाजिक दायित्व की भावना से काम करने की जरूरत है। मनपा की शालाओं में आर्थिक रूप से दुर्बल समूह, गरीब तथा जरूरतमंद व सामान्य परिवार के बालक शिक्षा प्राप्त करते हैं। इसलिए आगामी जून माह से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र का नियोजन अभी से ही किया जाए और मनपा स्कूलों का शैक्षणिक दर्जा सुधारने के निर्देश विधायक सुलभा खोड़के ने दिए हैं। मनपा की स्कूलों में अब विद्यार्थियों को अंगरेजी माध्यम की शिक्षा का लाभ मिलेगा। शनिवार को विधायक सुलभा खोड़के ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें विविध मुद्दों पर चर्चा की गई।
मनपा शाला अंतर्गत शैक्षणिक सेवा सुविधा, समग्र शिक्षा, क्रीड़ा विभाग, गणवेश सुविधा आदि सहित सभी स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जायजा लिया गया। सबसे पहले शिक्षाधिकारी डाॅ. अब्दुल राजीक ने मनपा की प्राथमिक व माध्यमिक मराठी, हिंदी व उर्दू माध्यम की शालाओं के बारे में जानकारी दी। जिसमें 64 शाला में से 58 शालाएं प्राथमिक और 6 माध्यमिक शालाएं हैं तथा प्राथमिक 32 शाला मराठी माध्यम की और 10 शाला हिंदी माध्यम की है और 16 शाला उर्दू माध्यम की है। कुल 9 हजार 361 विद्यार्थी मनपा की शाला में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। मनपा की स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति का प्रमाण कम होने पर विधायक सुलभा खोड़के ने नाराजगी जताई। इस पर शिक्षाधिकारी अब्दुल राजीक ने बताया कि, अभिभावकों का अंगरेजी माध्यम की ओर रुझान बढ़ने से मनपा स्कूलों की पटसंख्या कम होने का यही कारण है। इसलिए मनपा की शालाओं का दर्जा सुधारने के लिए शहर के अलग-अलग क्षेत्र में अंगरेजी माध्यम की शाला शुरू करने की जरूरत है। अंगरेजी माध्यम की शिक्षा प्राथमिक से ही शुरू करने के लिए मनपा द्वारा बालवाड़ी भी शुरू की जाए, ताकि मनपा स्कूलों में पटसंख्या बढ़ाने में मदद होगी। यह बात विधायक सुलभा खोड़के ने कही। साथ ही शैक्षणिक विकास के साथ क्रीड़ा विकास भी होना आवश्यक है। इसलिए हर शाला में सामग्री देने का नियोजन करने के निर्देश विधायक खोडके ने बैठक में दिए। बैठक में राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रवक्ता तथा विधानमंडल समन्वयक संजय खोड़के, मनपा प्रशासन डॉ. प्रवीण आष्टीकर, अतिरिक्त आयुक्त हर्षल गायकवाड़, उपायुक्त डॉ. सीमा नैताम, शिक्षाधिकारी डॉ. राजीक सहित अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
Created On :   2 May 2022 2:36 PM IST