- Home
- /
- अब एक जगह ही रखी जाएंगी ईवीएम,...
अब एक जगह ही रखी जाएंगी ईवीएम, स्ट्रांग रूम में घुसे थे चोर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लोकसभा, विधानसभा सहित विविध चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम-वीवीपैट को रखने के लिए कोई निश्चित जगह नहीं है। कभी नई प्रशासकीय इमारत के स्ट्रांग रूम में तो कभी कलमना के गोदामों में इसे रखा जाता है। ऐसे में हर समय इनकी सुरक्षा का डर सताते रहता है। लोकसभा चुनाव के बाद पुख्ता सुरक्षा के अभाव और स्थायी स्ट्रांग रूम नहीं होने से उमरेड में स्ट्रांग रूम में चोर के घुसने का भी मामला सामने आया था। इससे प्रशासन की काफी किरकिरी भी हुई। अब नागपुर जिला प्रशासन ने हिंगना तहसील में महाराष्ट्र राज्य वखार महामंडल के दो गोदाम किराए से लिए हैं। एक गोदाम 10 हजार स्के. फीट का है तो दूसरा 7 हजार स्के. फीट का। फिलहाल लोक निर्माण विभाग इसकी मरम्मत का काम कर रहा है। इसकी दुरुस्ती के लिए राज्य सरकार से 6 लाख 95 हजार 377 रुपए मंजूर हुए हैं। इस राशि से गोदाम में सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड सहित विविध व्यवस्थाएं की जाएंगी ताकि ईवीएम-वीवीपैट सुरक्षित रखे जा सकें।
विविध स्ट्रांग रूम में करीब 20 हजार ईवीएम-वीवीपैट हैं
वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव और उसके बाद विधानसभा चुनाव हुए। चुनाव में इस्तेमाल की गई ईवीएम और वीवीपैट को अभी भी कलमना के 3 गोदामों में सुरक्षित रखा गया है। हिंगना विधानसभा चुनाव को लेकर कोर्ट में याचिका है। इसलिए उसकी हिंगना विधानसभा की ईवीएम अभी भी वहीं रखी गई है। चुनाव के करीब एक साल तक ईवीएम और वीवीपैट को दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जाता। एक साल तक कोई आपत्ति नहीं आने पर उसे दूसरे चुनाव के लिए उपयोग में लाया जाता है। फिलहाल नागपुर जिले के विविध स्ट्रांग रूम में करीब 20 हजार ईवीएम और वीवीपैट सुरक्षित रखे गए है। इससे पहले नई प्रशासकीय इमारत में रखी करीब 13 हजार ईवीएम को हैदराबाद स्थित पीआईसीएल कंपनी को वापस किए गए। बताया गया कि इन मशीनों को 15 साल से ज्यादा का समय हो चुका था। इसलिए उन्हें वापस कर नई मशीन की व्यवस्था की जा रही है। मरम्मत के लिए प्रशासन की ओर से 13 लाख 90 हजार 754 रुपए का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था। सरकार ने सिर्फ 6 लाख 95 हजार 377 रुपए मरम्मत के लिए मंजूर किए हैं।
Created On :   4 Jan 2021 4:29 PM IST