अब नागपुर स्टेशन से गुजरेंगी चार क्लोन ट्रेनें

Now four clone trains will pass through Nagpur station
अब नागपुर स्टेशन से गुजरेंगी चार क्लोन ट्रेनें
अब नागपुर स्टेशन से गुजरेंगी चार क्लोन ट्रेनें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यात्रियों की बढ़ती भीड़ के कारण अब रेलवे ने महत्वपूर्ण ट्रेनों की क्लोन ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए यात्रियों को हमसफर ट्रेन का किराया देना पड़ेगा। पूरे देश में कुल 20 गाड़ियां चलाई जाने वाली हैं। जिसमें नागपुर स्टेशन से 4 ट्रेनें आना-जाना करने वाली हैं। ट्रेनें प्रतिदिन चलेंगी।  कोरोना संक्रमण के कारण नियमित ट्रेनें बंद हैं। यात्रियों को राहत देने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

सीमित संख्या में चलाई जाने वाली ट्रेनें यात्रियों को पूरी तरह से राहत नहीं दे पा रही हैं। ऐसे में अब त्योहारों के समय आने-जाने वालों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। फिलहाल नियमित चलने वाली ट्रेनों को शुरू करने का कोई विचार नहीं है। परिणाम स्वरूप अब रेलवे क्लोन ट्रेनों का सहारा लेने वाली है। यानी नियमित चलने वाली गाड़ियों की तरह स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का रूट व स्टॉपेज नियमित ट्रेनों की तरह होगा। पूरे देश में कुल 20 ट्रेनें, यानी आना-जाना करने वाली 40 क्लोन ट्रेनें चलाई जाने वाली हैं। इसमें नागपुर से आने-जाने वाली 4 ट्रेनें शामिल हैं, जो 21 सितंबर से चलाई जाएंगी। 

यह ट्रेनें गुजरेंगी नागपुर से 
ट्रेन नं.-02787 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस, 02788 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस प्रतिदिन नागपुर स्टेशन से जाएंगी। सफर के दौरान बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, प्रयागराज जंक्शन, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेंगी। ट्रेन नं.-06509 बंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस, 06510 दानापुर-बंगलुरु एक्सप्रेस नागपुर से गुजरेगी। यह गाड़ी काटपड़ी, चैन्नई, विजयवाड़ा, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज आदि स्टेशन पर रुकेगी।
 

Created On :   16 Sep 2020 8:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story