- Home
- /
- मनपा के अग्निशमन विभाग में अब जनसेट...
मनपा के अग्निशमन विभाग में अब जनसेट वैन

डिजिटल डेस्क, अमरावती । जनसेट (डीजी) वैन अग्निशमन विभाग के रेस्क्यू कार्य में और अमरावती शहर में होने वाले धार्मिक कार्यक्रम व उत्सव के समय रैली वाले मार्ग पर कोई अनुचित घटना घटित न हो और बचाव कार्य करने में आसानी होने के लिए उपयोगी साबित होनेवाली है। इस जनसेट वैन में 5 किलो वैट क्षमता का डीजी सेट है। वाहन पर 200 वैट के चार एलईडी फोकस लगाए गए हैं। वाहन रैली अथवा जुलूस में जहां रोशनी नहीं है। वहां उपयोगी साबित होनेवाली है। जिस मार्ग पर अंधेरा होगा वहां इस वाहन से काफी सहायता मिलेगी और रेस्क्यू भी कर सकेंगे। यह वाहन अग्निशमन अधीक्षक सैयद अनवर के प्रयास से निर्मित किया गया है। रविवार 10 अप्रैल को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान इस वाहन का इस्तेमाल किया गया है। मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने अग्नशिमन विभाग के अधीक्षक व कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे इस समाज उपयोगी कार्यों की प्रशंसा की है।
Created On :   13 April 2022 3:22 PM IST