अब प्रमाणपत्र के साथ ही अमरावती आऊंंगा : डॉ. बोंडे

Now I will come to Amravati with certificate : Dr. Bonde
अब प्रमाणपत्र के साथ ही अमरावती आऊंंगा : डॉ. बोंडे
अमरावती अब प्रमाणपत्र के साथ ही अमरावती आऊंंगा : डॉ. बोंडे

डिजिटल डेस्क, अमरावती। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से राज्यसभा उम्मीदवारी घोषित होने के बाद सोमवार को मुंबई में पूर्व मंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन भरा। उन्होंने कहा कि अब राज्यसभा सदस्य का प्रमाण-पत्र लेकर ही अमरावती लौटूंगा और विदर्भ के किसानों, मजदूरों और सिंचाई की समस्याओं पर फोकस रखूंगा। यहां बता दें कि उम्मीदवारी घोषित होने के बाद रविवार को वरूड़, मोर्शी, बडनेरा और अमरावती में आतिशबाजी की गई। डॉ. बोंडे का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। कार्यकर्ता के कार्य को देखकर उसे प्रोत्साहन दिया जाता है। कृषि क्षेत्र में मेरे कार्य को देकर संगठन ने मुझे राज्यसभा उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया। मैं पार्टी की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा। विदर्भ के पिछड़े लोगों, किसानों और बेरोजगारों की आवाज बनकर उनको हर संभव मदद करने का प्रयास करुंगा। केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के काम पर भी विशेष फोकस रहेगा जिससे लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके। बता दें कि अमरावती जिले से विमलताई देशमुख, जगन्नाथ अकर्ते, प्रतिभाताई पाटील और दादासाहेब गवई संसद पहुंच चुके हैं। इनको विभिन्न पार्टियों द्वारा भेजा गया है जबकि भाजपा की ओर से अब तक किसी को मौका नहीं मिला था। इस बार भाजपा ने जिले से अपना उम्मीदवार बनाया है।
 

Created On :   31 May 2022 11:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story