- Home
- /
- अब उद्योगों को मिल सकेगा 20 फीसदी...
अब उद्योगों को मिल सकेगा 20 फीसदी ऑक्सीजन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में उद्योगों को अब 20 प्रतिशत ऑक्सीजन के उपयोग की अनुमति होगी। जबकि अस्पतालों में 80 प्रतिशत ऑक्सीजन की आपूर्ति मेडिकल इस्तेमाल के लिए किया जाएगा।राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी किया है। कोरोना महामारी की दूसरी लहरमें मरीजों के लिएअधिक ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने के बाद सरकार ने उद्योगों के ऑक्सीजन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। लेकिन अब सरकार का कहना है कि कोविडके संक्रमण दर की तुलना में कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर काफी ज्यादा है।
राज्य में पांच स्तरीय अनलॉक प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत अब उद्योग भी शुरू हो रहे हैं। इसलिए राज्य में उत्पादित होने वाले कुल ऑक्सीजन में से 80 प्रतिशत ऑक्सीजन की आपूर्ति मेडिकल के लिए अस्पतालों में की जाएगी। जबकि 20 प्रतिशत ऑक्सीजन को उद्योगों के उपयोग के लिए दिया जा सकेगा। इस फैसले को लागू करने की जिम्मेदारी राज्य स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त और अन्न व औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) आयुक्त की होगी। जबकि क्षेत्रीय स्तर पर विभागीय आयुक्तप्राधिकारी अधिकारीहोंगे। राज्य में उत्पादितऑक्सीजन का वितरण अगले आदेश तक 80 और 20 प्रतिशत के अनुपात में करना होगा।
1200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादन
राज्य में प्रतिदिन 1200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादन होता है। कोरोना संकट में ऑक्सीजन का पूरा उपयोग मेडिकल के लिए किया जा रहा था। इसके अलावा दूसरे राज्यों से 500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मंगाया जा रहा था। कोरोना महामारी की तीसरी लहर में प्रतिदिन 3000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने का अनुमान है। इसके मद्देनजर सरकार ने ऑक्सीजन उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए नई नीति मिशन ऑक्सीजन घोषित की है।
Created On :   7 Jun 2021 7:00 PM IST