अब फाइव स्टार होटलों में काम कर सकेंगे आईटीआई के छात्र

Now ITI students will be able to work in five star hotels
अब फाइव स्टार होटलों में काम कर सकेंगे आईटीआई के छात्र
50 संस्थानों के साथ करार  अब फाइव स्टार होटलों में काम कर सकेंगे आईटीआई के छात्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के छात्र अब पांच सितारा यानी फाइव स्टार होटलों में भी काम कर सकेंगे। इसके लिए कौशल्य विकास विभाग ने फाईव होटल श्रृखला चलाने वाली कंपनी आईटीसी होटल लिमिटेड के साथ करार किया है। शनिवार को राज्य के कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योजकता मंत्री नवाब मलिक की मौजूदगी पर करार पर हस्ताक्षर किए गए। इस करार के तहत आईटीआई में फूड एंड बेवरेज (खाद्य व पेय पदार्थ) सर्विस असिस्टेंट का प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों को आईटीसी 6 माह का ऑन दी ट्रेनिंग देगा।

इस मौके पर मंत्री मलिक ने कहा कि युवाओं को केवल प्रशिक्षण देने से काम नहीं चलेगा। उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराने की जरुरत है। इस लिए आईटीआई विभिन्न प्रतिष्ठानों के साथ सामंजस्य करार कर रहा है। अभी तक 50 जानेमाने संस्थानों के साथ सामंजस्य करार किया गया है। वर्ष 2021-22 के लिए सरकारी और निजी आईटीआई में एडमिशन के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरु है। इच्छुक छात्र https://admission.dvet.gov.in वेबसाईट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 
  

Created On :   21 Aug 2021 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story