- Home
- /
- सुनवाई में अब प्रत्यक्ष हाजिर हो...
सुनवाई में अब प्रत्यक्ष हाजिर हो सकेंगे वकील

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर जिला व सत्र न्यायालय में अब वकील प्रत्यक्ष रूप से सुनवाई में हाजिर हो सकेंगे। उन्हें ऑफलाइन फाइलिंग की अनुमति दे दी गई है। प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश एस.जी.मेहरे ने सोमवार को यह एसओपी जारी की है। इसके अनुसार 4 जून तक न्यायालय में वीडियो काफ्रेंसिंग द्वारा सुनवाई जारी रहेगी। इसके अलावा जो वकील प्रत्यक्ष रूप से सुनवाई में हाजिर होना चाहे, उन्हें कोर्ट में आने की अनुमति होगी। हालांकि कोर्ट परिसर में पक्षकारों को प्रवेश नहीं मिलेगा। अदालत का आदेश होने पर ही उन्हें कोर्ट रूम में आने दिया जाएगा।
परेशानियों से कराया अवगत
नागपुर में कोरोना संक्रमण के चलते जिला व सत्र न्यायालय में 17 मई से ऑनलाइन सुनवाई हो रही है। इंफ्रास्ट्रक्चर और व्यवस्थापन की कमी के चलते ऑनलाइन सुनवाई या अदालत का कामकाज करने में वकीलों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष कमल सतुजा और सचिव नितीन देशमुख के नेतृत्व में बीते दिनों शिष्टमंडल ने नागपुर खंडपीठ के प्रशासकीय न्यायमूर्ति सुनील शुक्रे से मुलाकात करके जिला न्यायालय में हाईब्रिड सुनवाई शुरू करने की प्रार्थना की थी। न्या.शुक्रे के निर्देश पर जिला न्यायालय के लिए सुधारित एसओपी जारी की गई है।
यह थीं शिकायतें : वकीलों की शिकायत थी कि ऑनलाइन सुनवाई में अनेक परेशानियां हैं। उन्हें सुनवाई में शामिल होने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा था। कुछ कोर्ट प्रत्यक्ष सुनवाई कर रहे हैं, इसमें वकीलों को प्रत्यक्ष उपस्थिति दर्ज करानी पड़ती है, लेकिन फिलहाल कोर्ट परिसर में किसी भी वकील को जाने की अनुमति नहीं थी। अर्जेंट प्रकरणों में फाइलिंग के लिए ड्रॉप बॉक्स की सुविधा दी गई थी, जो कि केवल कुछ घंटों के लिए उपलब्ध होती थी।
Created On :   1 Jun 2021 4:09 PM IST