अब डिजिलॉकर में भी मिलेगी नागपुर यूनिवर्सिटी की मार्कशीट और डिग्री

Now marksheet and degree of Nagpur University will also be available in Digilocker
अब डिजिलॉकर में भी मिलेगी नागपुर यूनिवर्सिटी की मार्कशीट और डिग्री
अब डिजिलॉकर में भी मिलेगी नागपुर यूनिवर्सिटी की मार्कशीट और डिग्री

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ाेजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए डिग्री और अंकपत्र को विद्यार्थी डिजिलॉकर पर भी देख सकेंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नागपुर विश्वविद्यालय समेत देश भर के शिक्षण संस्थानों को यह निर्देश दिया है। कुछ ही दिनों बाद होने वाली विवि की मैनेजमेंट काउंसिल में यह प्रस्ताव रखा जा सकता है। डिजिलॉकर केंद्र सरकार का मोबाइल एप है, जिसमें विविध सरकारी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी प्राप्त की जा सकती है। नियोक्ता कंपनियां यहीं से विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन कर सकती हैं। 

प्रमाण पत्र होंगे अपलोड
नागपुर यूनिवर्सिटी यूजीसी और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (एनएडी) योजना से जुड़ा है। वर्ष 2017 में नागपुर विवि और योजना से जुड़ी कंपनी एनएसडीएल से करार हुआ था। हाल ही में मंत्रालय ने इस कंपनी से कामकाज वापस ले लिया है। सभी दस्तावेज अब डिजिलॉकर के जरिए विद्यार्थियों को प्रदान करने की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में विश्वविद्यालय को आगे से कोई भी दस्तावेज एनएसडीएल नहीं, बल्कि डिजिलॉकर के पोर्टल पर अपलोड करने के आदेश दिए गए हैं। राष्ट्रसंत तुकड़ाेजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी ने कुछ वर्ष पूर्व आईटी रिफॉर्म की ओर कदम बढ़ाया था। सबसे पहले वर्ष 2007 तक के दस्तावेजों को डिजिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। 

Created On :   30 Jun 2020 4:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story