अब म्यूकर माइकोसिस बढ़ रहा, एक दिन में मिले 25 नए मरीज

Now mucor mycosis is increasing, 25 new patients found in a day
अब म्यूकर माइकोसिस बढ़ रहा, एक दिन में मिले 25 नए मरीज
अब म्यूकर माइकोसिस बढ़ रहा, एक दिन में मिले 25 नए मरीज

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कोरोना के बाद नागपुर में म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) का प्रकोप शुरू है। मंगलवार को नागपुर जिले में इससे 5 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही 25 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही अब नागपुर जिले में म्यूकर माइकोसिस के कुल मृतकों की संख्या 102 हो गई है, जबकि कुल मरीज 1122 हो गए हैं। वर्तमान में 489 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जबकि 531 डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।

नागपुर में ऐसी है स्थिति
-पूर्व विदर्भ यानी नागपुर संभाग के 6 जिलों में म्यूकर माइकोसिस  के कुल मरीजों की संख्या 1325 हो गई हैं। साथ ही कुल मौतें 108 हो चुकी हैं। 
-संभाग में 907 मरीजों की सर्जरी हो चुकी हैं, जिसमें नागपुर के 839 मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही पूरे संभाग में 566 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
-भंडारा जिले में मंगलवार तक 13 मरीज मिले। 
-गोंदिया में 35 मरीज मिले, 4 की मौत हुई। 
-चंद्रपुर में 74 मरीज मिले,1 की मौत हुई। 
-गड़चिरोली में कोई भी मरीज नहीं मिले हैं। 
-वर्धा में 81 मरीज आए, 1 की मौत।  

12 सौ यात्रियों की जांच, एक भी पॉजिटिव नहीं
निज संवाददाता, नागपुर. एसटी महामंडल के बस स्टैंड पर गत पांच दिनों से यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है। अभी तक 12 सौ यात्रियों की जांच की गई है, मगर एक भी यात्री पॉजिटिव नहीं मिला है। बस स्टैंड के भीतर आने वाले यात्रियों की एंटीजन जांच की जा रही है। निगेटिव यात्रियों को ही जाने दिया जा रहा है।  

Created On :   2 Jun 2021 9:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story