- Home
- /
- अब नए हेलिकॉप्टर से की जाएगी...
अब नए हेलिकॉप्टर से की जाएगी नक्सलियों की निगरानी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नक्सल विरोधी अभियान के लिए नागपुर विभाग में जल्द ही नया हेलिकॉप्टर सेवा में लिया जाएगा। राज्य सरकार ने नए हेलिकॉप्टर को खरीदने की प्रक्रिया पूरी की है। अब 3 पायलट को विशेष प्रशिक्षण के लिए अमेरिका भेजा जाएगा। विशेष प्रशिक्षण के लिए निधि भी मंजूर कर ली गई है।
फ्रांस से खरीदा जाएगा
गौरतलब है कि नागपुर विभाग के गड़चिरोली व गोंदिया जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी के लिए विशेष हेलिकॉप्टर खरीदा जा रहा है। फ्रांस की एयरबस हेलिकॉप्टर उत्पादक कंपनी का एच 145 हेलिकॉप्टर अत्याधुनिक तकनीक से युक्त होगा। उस हेलिकॉप्टर में उड़ान भरने के लिए शासकीय पायलट को कंपनी की ओर से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से संजय कर्वे मुख्य पायलट, महेंद्र दलवी वरिष्ठ पायलट व मोहित शर्मा सह पायलट को प्रशिक्षण के लिए नियुक्त किया गया है। तीनों को 8 जुलाई से 16 जुलाई तक अमेरिका के डल्लास में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य सरकार ने इस प्रशिक्षण कार्य के लिए 26.32 लाख रुपए मंजूर किए हैं।
इस हेलिकॉप्टर की जरूरत इसलिए...
लाल गलियारे में शामिल है गड़चिरोली : गड़चिरोली देश का एक ऐसा इलाका है, जिसे लाल गलियारा में शामिल किया गया है। लाल गलियारे का मतलब है, वो जगह जहां नक्सलवादी सबसे ज़्यादा सक्रिय हैं। यह पश्चिम में महाराष्ट्र के चंद्रपुर और उत्तर में गोंदिया जिले से लगा है। पूर्व में इस जिले की सीमा छत्तीसगढ़ और दक्षिण और दक्षिण पश्चिम में तेलंगना से लगी है। यह आदिवासी जिला है, जिसमें गोंड और माडिया समुदाय के लोगों की अच्छी खासी संख्या है।
गोंदिया जिले की 3 तहसील संवेदनशील
गोंदिया जिले को नक्सल रेस्ट जोन के रूप में जाना जाता है। इस जिले की 5 तहसीलों को छोड़कर अन्य 3 तहसीलें नक्सल प्रभावित व अति संवेदनशील हैं। यहां के अतिदुर्गम इलाकों में नक्सलियों की तूती बोलती है। सूत्रों के अनुसार, नक्सली छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, कवर्धा, मुंगेली, मध्यप्रदेश के बालाघाट और महाराष्ट्र के गोंदिया जिलों को जोड़कर एक नया जोन खड़ा कर रहे हैं। इस जोन को एमएमसी जोन कहा गया है।
Created On :   5 July 2021 12:26 PM IST