अब मार्कशीट में दिखेगा एनसीसी का फायदा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अब मार्कशीट में दिखेगा एनसीसी का फायदा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नेशनल क्रेडिट  कॉर्प्स (एनसीसी) में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय समेत देश भर के विश्वविद्यालयों को आदेश दिए हैं कि वे एनसीसी को बतौर जनरल इलेक्टिव क्रेडिट कोर्स अपने पाठ्यक्रम में शामिल करें। इसके तहत कैडेट्स के रूप में एनसीसी का हिस्सा बनने वाले विद्यार्थियों को एनसीसी बी और सी सर्टिफिकेट के अलावा शैक्षणिक रूप से भी फायदा होगा।

24 क्रेडिट प्राप्त कर सकेंगे विद्यार्थी : एनसीसी ने पाठयक्रम के लिए स्वयं अपना कोर्स डिजाइन किया है जो सभी विश्वविद्यालयों में एक समान रहेगा। 6 सेमेस्टर के पाठ्यक्रम में विद्यार्थी  24 क्रेडिट एनसीसी से प्राप्त कर सकेंगे। विभाजन के अनुसार थ्योरी के 8, प्रैक्टिल के 6 और कैंप के 10 क्रेडिट तय किए गए हैं। 

नई-नई योजनाएं : उल्लेखनीय है कि नागपुर विश्वविद्यालय में शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों का एनसीसी के प्रति विशेष आकर्षण होता है। विवि भी विद्यार्थियों को इस दिशा में प्रेरित करने के लिए नई-नई योजनाएं ला रहा है। हाल ही में एनसीसी के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विवि ने अपनी शीतकालीन-2020 परीक्षा में विशेष रियायत दी। एनसीसी के परीक्षा के समय को देखते हुए विवि ने खास एनसीसी कैडेट्स के लिए अपनी परीक्षा का समय बदला।

जल्द लिया जाएगा फैसला : विवि अधिकारियों के अनुसार एनसीसी विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में एक अहम भूमिका रखता है। इसी उद्देश्य से विविध उपक्रमों के जरिए विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया जाता है। एनसीसी को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए विवि के बोर्ड ऑफ स्टडीज और एकेडमिक काउंसिल में जल्द ही फैसला संभावित है। बता दें कि सर्वप्रथम वर्ष 2015 में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक सम्मेलन में एनसीसी को पाठ्यक्रम के इलेक्टिव विषय के रूप में शामिल करने का फैसला हुआ था। इसे लागू करने में पांच वर्ष का समय लगा।
 

Created On :   19 April 2021 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story