अब एक ही एजेंसी संचालित करेगी "आपली बस' सेवा

Now only one agency will operate Aapali Bus service
अब एक ही एजेंसी संचालित करेगी "आपली बस' सेवा
अब एक ही एजेंसी संचालित करेगी "आपली बस' सेवा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा की आपली बस सेवा के संचालन की बागडोर अब एक ही वाहक एजेंसी के हाथ में चली गई है। मे. यूनिटी सिक्योरिटी फोर्स व ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट व मे. सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विसेस (इंडिया) लि. का कार्यकाल 30 जून 2020 को समाप्त हो गया। नई एजेंसी नियुक्ति के लिए निविदा प्रक्रिया अपनाई गई। 3 एजेंसियां निविदा प्रक्रिया में सहभागी हुईं। दो एजेंसियां टेक्निकल बीड में बाहर हो गईं। बची एक एजेंसी मे. यूनिटी सिक्योरिटी फोर्स व ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट को बस सेवा संचालन की बागडोर सौंपी गई है। यह जानकारी मनपा परिवहन समिति सभापति बाल्या बोरकर ने दी है।

मे. सिक्योरिटी इंटेलिजेंस एजेंसी बाहर
मे. यूनिटी सिक्योरिटी फोर्स व ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट तथा मे. सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विसेस (इंडिया) लिमिटेड आपली बस सेवा की वाहक सेवा का संचालन करती रही। नई निविदा प्रक्रिया में मे. सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विसेस (इंडिया) लिमिटेड तथा एक अन्य एजेंसी टेक्निकल बीड में बाहर हो गई। मे. यूनिटी सिक्योरिटी फोर्स व ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट को पात्र ठहराया गया है।

इच्छुकों को मिलेगा सेवा का अवसर
मे. सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विसेस (इंडिया) लिमिटेड की सेवा में कार्यरत वाहकों से इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन व अन्य सामग्री वापस करने के निर्देश दिए गए हैं। आपली बस सेवा में आगे भी काम करने के लिए इच्छुक वाहकों को संचालक की बागडोर सौंपी गई एजेंसी में दाखिल कराने की मनपा प्रशासन ने हामी भरी है। 

Created On :   1 Aug 2020 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story