अब ट्रेन से एक जिले से दूसरे जिले जा सकेंगे यात्री, कंफर्म टिकट जरूरी

Now passengers will be able to go from one district to another by train, confirmed ticket is necessary
अब ट्रेन से एक जिले से दूसरे जिले जा सकेंगे यात्री, कंफर्म टिकट जरूरी
अब ट्रेन से एक जिले से दूसरे जिले जा सकेंगे यात्री, कंफर्म टिकट जरूरी

 डिजिटल डेस्क, नागपुर। यात्री अब रेलगाड़ी से एक जिले से दूसरे जिले तक सफर कर पाएंगे। अनलॉक-4 के दिशा-निर्देशों के बाद मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने टिकट बिक्री   शुरू कर दी है। ऐसे  में अब नागपुर से आगे बढ़ने वाली हावड़ा-मुंबई मेल, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, चेन्नई-दिल्ली राजधानी, सिकंदराबाद-दिल्ली एक्सप्रेस, बंगलुरू-दिल्ली एक्सप्रेस, बिलासपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, विशाखापट्‌टनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस आदि ट्रेनों से गोंदिया, वर्धा, अमरावती, भंडारा आदि जिलों का सफर किया जा सकेगा। इसके लिए यात्रियों को कंफर्म टिकट लेना जरूरी होगा। बता दें कि सप्ताह भर पहले ही एसटी बसों ने भी एक जिले से दूसरे जिले तक पहुंचने के लिए बसें शुरू की है।

टिकट बिक्री शुरू
इंटर डिस्ट्रिक्ट रेल सफर की अनुमति मिलते ही टिकट बिक्री शुरू कर दी गई है।  -एस.जी. राव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, मध्य रेलवे नागपुर मंडल 

 

Created On :   3 Sept 2020 9:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story