- Home
- /
- अब पीजी पाठ्यक्रमों में नहीं होंगे...
अब पीजी पाठ्यक्रमों में नहीं होंगे केंद्रीय पद्धति से एडमिशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर । राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने सभी पीजी विभागों और संलग्नित महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए चलाई जाने वाली केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया रद्द करने का फैसला लिया है। अब नागपुर यूनिवर्सिटी के अमरावती रोड स्थित कैंपस के पीजी विभागों में ही केंद्रीय पद्धति से प्रवेश होंगे। पिछले तीन वर्ष से नागपुर यूनिवर्सिटी यह प्रवेश प्रक्रिया चला रहा था।
समय की होगी बचत
नागपुर विश्वविद्यालय ने केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया इसलिए रद्द की है, क्योंकि यूनिवर्सिटी का ऐसा मानना है कि इसके कारण प्रवेश प्रक्रिया में अनावश्यक समय लगता था। प्रक्रिया के तीन से चार राउंड आयोजित करने में बहुत समय बर्बाद होता था। देरी से प्रवेश होने के कारण विद्यार्थियों की परीक्षा पर भी प्रभाव पड़ता था।
सीटें रह जाती थीं खाली
इसके अलावा विद्यार्थी सिर्फ नामी कॉलेजों में ही प्रवेश लेते थे और अन्य कॉलेजों में सीटें खाली जाती थीं। हाल ही में मैनेजमेंट काउंसिल की बैठक में कुछ सदस्यों ने यह मुद्दा उठाया था, जिसके बाद विवि कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी ने केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया रद्द करने का निर्णय लिया। उन्होंने साफ किया कि विवि के पीजी विभागों के लिए यह प्रक्रिया जारी रहेगी।
Created On :   22 April 2021 3:10 PM IST