- Home
- /
- आदिवासी बंधुओं के लिए अब सांस्कृतिक...
आदिवासी बंधुओं के लिए अब सांस्कृतिक संकुल याेजना

डिजिटल डेस्क, अमरावती। आदिवासी विकास विभाग द्वारा आदिवासी बंधुओं के लिए सांस्कृतिक संकुल निर्माण की योजना को सरकार ने मंजूरी दी है। इसके लिए धारणी के प्रकल्प कार्यालय की ओर से प्रस्ताव मंगाए जा रहे है। यह जानकारी प्रकल्प अधिकारी वैभव वाघमारे ने दी। सांस्कृतिक संकुल निर्माण करने के लिए आदिवासी उप-योजना क्षेत्र में चिखलदरा तहसील तथा अंजनगांव सुर्जी, दर्यापुर, भातकुली, नांदगांव खंडेश्वर, धामणगांव रेलवे, चांदुर रेलवे, चांदुर बाजार, अचलपुर, अमरावती और तिवसा तहसील के आदिवासी जनसंख्या अधिक रहनेवाले ग्रामपंचायत, नगरपालिका तथा पंजीकृत आदिवासी स्वयंसेवी पात्र संस्थाओं की तरफ से प्रस्ताव मंगाए जा रहे है। सरकारी नियम के अनुसार आवश्यक दस्तावेज के साथ प्रस्ताव प्रकल्प अधिकारी, एकात्मिक आदिवासी प्रकल्प, धारणी इस पते पर 21 मार्च तक पेश करना आवश्यक है। यह जानकारी प्रकल्प अधिकारी वैभव वाघमारे ने दी है।
Created On :   11 March 2022 2:21 PM IST