अब निजी अस्पतालों देंगे क्षयरोग के मरीजों की जानकारी

Now private hospitals will give information about patients of tuberculosis
अब निजी अस्पतालों देंगे क्षयरोग के मरीजों की जानकारी
अमरावती अब निजी अस्पतालों देंगे क्षयरोग के मरीजों की जानकारी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। निजी अस्पताल में क्षयरोग का उपचार के बाद उन मरीजों की जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को देना अनिवार्य है। साथ ही क्षयरोग व अन्य बीमारियों बाबत जनजागृति के लिए मेलघाट के दुर्गम क्षेत्र में शिविरों का आयोजन करने के निर्देश सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने दिए। वह जिला परिषद के विविध विभागों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह सोमवार 29 अगस्त को बोल रहे थे। इस समय उन्होंने कहा कि क्षयरोग की जांच करते समय मरीजों से लिए हुए सैंपल बड़ी संख्या में करने हेतु आवश्यक यंत्रणा की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। 

समीक्षा बैठक में पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, पूर्व मनपा सभापति तुषार भारतीय, जिलाधीश पवनीत कौर, मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर, जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा, जिला शल्यचिकित्सक डॉ. दिलीप सोंदाडे, उपमुख्य कार्यपालन अधिकारी तुकाराम टेकाडे, डॉ. कैलाश घोडके, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. रमेश बनसोड, बाल विकास प्रकल्प अधिकारी मंगल पांचाल, भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता दिघडे आदि उपस्थित थे। 

बैठक में सांसद बोंडे ने दर्यापुर, धारणी, अचलपुर, चिखलदरा, तिवसा, मोर्शी, वरुड व चुर्णी आदि सभी ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र में क्षयरोग मरीजों की जांच व निदान करने वाले यंत्र शुरू है और वह किस स्थिति में इसकी जानकारी तत्काल दें। मेलघाट के स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पद भरने के लिए शासन स्तर पर तत्काल प्रस्ताव पेश कर पत्राचार करने, जिला परिषद के ग्रामीण अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के काम को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। मेलघाट में प्रमुखता से शिशु, महिला व सामान्यों में सिकलसेल बीमारी का जानजागरण, प्रमाण तलाशने, टेस्ट व इलाज करने, सिकलसेल का निदान करने वाली किट उपलब्ध करने के लिए जिलाधिकारी ने जिला नियोजन समिति अथवा आदिवासियों को उपयोजना से निधि प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। दृष्टिदोष रहने वाले बालकोंं को बड़ी दूर्बीन के चश्मे देने की बजाए दृष्टि दोष की आधुनिक शल्यक्रिया करने हेतु स्थानीय नेत्र विशेषज्ञों का सहयोग लेने के निर्देश दिए। चिखलदरा, मेलघाट क्षेत्र मेंं फिलहाल त्वचा की बीमारी का प्रकोप देखा जा रहा है । उनका उपचार जरूरी है। ऐसा कहते हुए आशा सेविका ने 15 दिन में एक मुहिम अमल में लाकर सर्वे करें। 
 

Created On :   30 Aug 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story