अब घर बैठे भरा जा सकता है संपत्ति कर

Now property tax can be paid sitting at home
अब घर बैठे भरा जा सकता है संपत्ति कर
सुविधा अब घर बैठे भरा जा सकता है संपत्ति कर

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे व सभागृह नेता तुषार भारतीय की उपस्थिति में संपत्ति कर ऑनलाइन भरने को लेकर मनपा के कान्फरेन्स हॉल में समीक्षा बैठक ली गई। इस अवसर पर संपत्ति कर ऑनलाइन भरने की सुविधाबाबत विस्तृत चर्चा की गई।  बैठक में कैशलेस व्यवहार को प्रोत्साहन देने के लिए व  प्रशासन का कामकाज पारदर्शक व गतिमान करने के लिए अमरावती मनपा की तरफ से संपत्ति कर अॉनलाइन भरने की सुविधा शुरू की गई है। यह सुविधा मंुबई के विरार परिसर की निजी कंपनी द्वारा दी गई है।

अमरावती मनपा की वेबसाइट पर जाकर नागरिकों को यह संपत्ति कर ऑनलाइन भरते आ सकता है। संपत्ति कर ऑनलाइन भरने के लिए नेटबैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, फोन पे, गुगल पे, पेटीएम, भीम यूपीआई आदि वॉलेट्स व क्यूआर कोड आदि के माध्यम से उपलब्ध कर दिए गए है। कर अदा करने के बाद इस संबंध में एसएमएस नागरिकों को मोबाइल पर प्राप्त होगा और वहीं से रसीद डाउनलोड करते आ सकेगी। कैशलेस व्यवहार को प्रोत्साहन देने के लिए व प्रशासन का कामकाज पारदर्शक व गतिमान करने के लिए इस सुविधा का लाभ 519 नागरिकों ने अब तक लिया है और 17 लाख 19 हजार 338 रुपए की ऑनलाइन वसूली हुई है। सभागृह नेता तुषार भारतीय ने नागरिकों को ऑनलाइन संपत्ति कर अदा कर रसीद आसानी से प्राप्त कर लेने की सुविधा रहने के कारण इसका लाभ उठाने का अनुरोध किया है। बैठक में सिस्टिम मैनेजर अमीत डेंगरे, संगणक अभियंता नीलेश राऊत व तकनीकी दल के सदस्य उपस्थित थे।

Created On :   25 Dec 2021 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story