अब एन्ड्राइड मोबाइल नहीं होने पर नहीं मिलेगा रेलवे पास

Now railway pass will not be available if Android is not mobile
अब एन्ड्राइड मोबाइल नहीं होने पर नहीं मिलेगा रेलवे पास
अब एन्ड्राइड मोबाइल नहीं होने पर नहीं मिलेगा रेलवे पास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे बोर्ड ने एक फरमान जारी किया है कि अब रेल कर्मचारियों को मिलने वाली पास मैनुअली नहीं, बल्कि ई-पास होगी। इसके लिए कर्मचारियों को एन्ड्राइड मोबाइल रखना जरूरी है, लेकिन सेवानिवृत्त हुए अधिकांश कर्मचारियों के पास एन्ड्राइड मोबाइल नहीं है। जिनके पास है, उन्हें ज्यादा तकनीकी जानकारी नहीं है। इसके कारण 44 हजार कर्मचारी प्रभावित हो रहे हैं। 

रेलवे कर्मचारियों को रेलवे से सफर करने के लिए पास सुविधा दी जाती है, जो अभी तक मैनुअली मिलती है। रेलवे में काम करने वालों को एक साल में तीन और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दो पास मिलती है। पास 31 मार्च तक ही मैनुअली दी जाएगी। इसके बाद कर्मचारियों को एन्ड्राइड फोन पर एप डाउनलोड कर इसके माध्यम से ई-पास हासिल करना है। ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेन्स फेडरेशन के मंडल सचिव बशीर खान ने बताया कि ई-पास के कारण सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश कर्मचारियों के पास एन्ड्राइड मोबाइल नहीं है। खान ने पुराने तरीके से ही कर्मचारियों को पास सुविधा देने की मांग की है।

 

Created On :   19 March 2021 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story