अब मनपा में प्रतिमाह 15,500 रु. अनुबंध पर होगी नियुक्ति 

Now Rs 15,500 per month in Manpa Will be appointed on contract
अब मनपा में प्रतिमाह 15,500 रु. अनुबंध पर होगी नियुक्ति 
अब मनपा में प्रतिमाह 15,500 रु. अनुबंध पर होगी नियुक्ति 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा के विविध विभागों में निजी एजेंसी से कम्प्यूटर ऑपरेटरों की सेवा ली जा रही है। मनपा के सामान्य प्रशासन विभाग ने निजी एजेंसी की निविदा रद्द कर अनुबंध पर ऑपरेटर नियुक्ति का प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव को आयुक्त की मंजूरी मिल गई है। स्थायी समिति की मंजूरी के लिए आगामी बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा।

बिचौलियों के कारण ऑपरेटरों का हो रहा नुकसान
मनपा के विविध विभागों में 186 कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्यरत हैं। निजी एजेंसी से ऑपरेटर की सेवा ली जा रही है। इसके ऐवज में एजेंसी को प्रति ऑपरेटर हर महीने 15 हजार रुपए से अधिक वेतन की रकम और 2 हजार रुपए सर्विस चार्ज भुगतान किया जाता है। निजी एजेंसी ऑपरेटरों से कम वेतन पर काम करा रही है। बिचौलिए के माध्यम से सेवा लेने पर प्रत्यक्ष सेवा दे रहे ऑपरेटरों का नुकसान हो रहा है। उस पर सर्विस चार्ज का मनपा की तिजाेरी पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। इस अतिरिक्त आर्थिक बोझ को कम करने व ऑपरेटरों को उनकी सेवा का उचित मेहनताना देने के उद्देश्य से यह प्रस्ताव रखा गया है। नई व्यवस्था होने तक कार्यरत सेवा प्रदाता एजेंसी का काम जारी रख व्यवस्था होने के बाद सेवा करार समाप्त करने का स्थायी समिति को प्रस्ताव दिया गया है।

पहले छह माह के लिए नियुक्ति का प्रस्ताव
अनुबंध पर पहले छह महीने के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर नियुक्त किए जाएंगे। उन्हें प्रतिमाह 15 हजार 500 रुपए वेतन दिया जाएगा। कम्प्यूटर ऑपरेटर को मैनेजर कम्प्यूटर ऑपरेटर संबाेधित किया जाएगा। छह महीने के कार्यकाल की रिपोर्ट संतोषजनक रहने पर आगे छह माह के लिए अनुबंध का नूतनीकरण किया जाएगा। िवभाग की आवश्यकता के आधार पर मानव संसाधन की संख्या में घट-बढ़ करने के स्थायी समिति द्वारा आयुक्त को अधिकार दिए जाएंगे।

 

 

Created On :   28 Dec 2020 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story