अब प्रशासन सख्त : मरीज घर के बाहर निकला तो भेज दिया आइसोलेशन सेंटर

Now strict administration: Isolation center sent if patient gets out of the house
अब प्रशासन सख्त : मरीज घर के बाहर निकला तो भेज दिया आइसोलेशन सेंटर
अब प्रशासन सख्त : मरीज घर के बाहर निकला तो भेज दिया आइसोलेशन सेंटर

डिजिटल डेस्क,नागपुर।   पंचवटी नगर बिनाकी निवासी मरीज ने होम आइसोलेशन नियम तोड़ने पर उसे पांचपावली आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया। होम आइसोलेशन मरीजों पर नजर रखने के लिए मनपा ने तीन उड़नदस्तों का गठन किया है। 

भाई ने फोन कर घर बुलाया
बिनाकी निवासी मरीज के घर उड़नदस्ता पहुंचा। मरीज घर में नहीं था। उसके भाई ने मोबाइल पर संपर्क कर उसे घर बुलाया। पश्चात मरीज पर कार्रवाई की गई। बता दें कि,  होम आइसोलेशन की कालावधि में घर से बाहर निकलना मना है। 

अब स्वस्थ होने तक सेंटर में ही रखा जाएगा
नियम तोड़ने पर जाेन सहायक आयुक्त विजय हुमने व सहायक अधीक्षक श्याम कापसे के निर्देश पर उड़नदस्ते ने उसे पांचपावली आइसोलेशन सेंटर भेज दिया है। अब स्वस्थ होने तक उसे वहीं रखकर उपचार किया जाएगा। कार्रवाई में दस्ता प्रमुख राकेश सहारे, विजय रामटेके, संजय मलिक, सचिव मेश्राम आदि शामिल थे।
 

Created On :   17 April 2021 12:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story