आदित्य के बाद तेजस को राजनीति में उतार सकता है ठाकरे परिवार

Now Thackeray family can take Tejas into politics after Aditya
आदित्य के बाद तेजस को राजनीति में उतार सकता है ठाकरे परिवार
आदित्य के बाद तेजस को राजनीति में उतार सकता है ठाकरे परिवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे तेजस ठाकरे के राजनीति में सक्रिय होने के संकेत मिले हैं। मुंबई विश्वविद्यालय के सिनेट के चुनाव में शिवसेना की युवा इकाई युवासेना को मिली एक तरफा जीत को लेकर पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के मुख्य पृष्ठ पर एक विज्ञापन प्रकाशित हुआ है। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव के निजी सहायक (PA) और पार्टी के सचिव मिलिंद नार्वेकर ने यह विज्ञापन प्रकाशित करवाया है। 

युवा सेना की मिल सकती है कमान 
इस विज्ञापन में ठाकरे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ- साथ तेजस ठाकरे की भी तस्वीर नजर आ रही है। इसे तेजस को राजनीति में उतारने की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। यदि तेजस राजनीति में कदम रखते हुए हैं तो उन्हें युवा सेना की कमान मिल सकती है। फिलहाल युवा सेना की कमान तेजस के बड़े भाई आदित्य ठाकरे के पास है। आदित्य के पास युवा सेना के साथ-साथ शिवसेना के नेता पद की भी जिम्मेदारी है। इसी साल जनवरी महीने में पदोन्नति कर आदित्य को पार्टी संगठन में लाया गया था। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में आदित्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि आदित्य पर से दोहरी जिम्मेदारी का भार हलका कर युवा सेना का अध्यक्ष पद तेजस को दिया जा सकता है। 

राजनीतिक रूप से इतने सक्रिय नजर नहीं आते तेजस 
फिलहाल तेजस राजनीतिक रूप से इतने सक्रिय नजर नहीं आते हैं। वह पार्टी के बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में ही उद्धव के साथ दिखाई देते हैं। पिछले साल उद्धव ने जब मुंबई में पार्टी के शाखाओं का दौरा किया था, उस वक्त तेजस उनके साथ नजर आए थे। हालांकि तब उद्धव ने तेजस के तुरंत राजनीति में आने की अटकलों को खारिज कर दिया था। मुंबई विश्वविद्यालय के सिनेट चुनाव में युवा सेना ने सभी 10 सीटों पर कब्जा किया है। इस चुनाव में युवा सेना ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवारों को करारा झटका दिया है।

Created On :   30 March 2018 6:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story