- Home
- /
- अब तीन किस्तों में भर सकेंगे नल...
अब तीन किस्तों में भर सकेंगे नल कनेक्शन डिमांड की रकम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नल कनेक्शन लेने के लिए 3 किस्तों में डिमांड भरने की मांग मनपा आयुक्त ने मंजूर की है। जलप्रदाय विभाग व ओसीडब्ल्यू को आदेश पर अमल करने के निर्देश दिए हैं। विधायक कृष्णा खोपड़े ने आयुक्त को पत्र देकर यह मांग की थी।
कनेक्शन के लिए जरूरी थे 5-6 हजार रुपए : पूर्व नागपुर के भांडेवाड़, वाठोड़ा, पुनापुर, भरतवाड़ा, पारडी, चिखली, कलमना परिसर में केंद्र सरकार की अमृत योजना से नल की पाइप लाइन बिछाई गई है।
नल कनेक्शन जोड़ने के लिए नागरिकों को 5 से 6 हजार रुपए मनपा में भरने जरूरी थे। लॉकडाउन के चलते अनेक नागरिक आर्थिक संकट में हैं। कुछ लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। कुछ लोगों का धंध बंद हो गया है। जेब में पैसा नहीं रहने से एकमुश्त डिमांड भरने में असमर्थ हैं। नल कनेक्शन नहीं मिलने से टैंकर से जलापूर्ति पर निर्भर हैं। इस समस्या को सुलझाने के लिए विधायक खोपड़े ने डिमांड 3 किस्तों में भरने की सहुलियत देने की आयुक्त से मांग की थी। उनकी मांग पर संज्ञान लेकर आयुक्त ने इसे मंजूरी दी है।
पूर्व नागपुर होगा टैंकर मुक्त
पूर्व नागपुर के अनधिकृत ले-आउट और अनेक आउटर बस्तियों में जलापूर्ति पाइप लाइन बिछाने का काम युद्ध स्तर पर है। आगामी फरवरी महीने तक काम पूरा होकर पूर्व नागपुर टैंकर मुक्त होने का विधायक खोपड़े ने विश्वास व्यक्त किया।
Created On :   9 Dec 2020 1:38 PM IST