अब इतवारी स्टेशन पर भी लगेगी बोतल क्रश मशीन, अन्य चार स्टेशनों पर लगाई गई

Now the bottle crush machine will also look at the Itwari station nagpur
अब इतवारी स्टेशन पर भी लगेगी बोतल क्रश मशीन, अन्य चार स्टेशनों पर लगाई गई
अब इतवारी स्टेशन पर भी लगेगी बोतल क्रश मशीन, अन्य चार स्टेशनों पर लगाई गई

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नागपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन की तरह अब इतवारी रेलवे स्टेशन पर भी बोतलों का कचरा नहीं होगा। बल्कि इन्ही बोतलों से यात्रियों को पैसे मिलेंगे। यह सब बोतल क्रश मशीन के माध्यम से होने वाला है। दपूम रेलवे नागपुर मंडल की ओर से हाल ही में भंडारा, तुमसर व राजनांदगांव में इन मशीनों को लगाया गया है। जल्दी ही इतवारी स्टेशन पर भी इसे लगाया जाएगा। संभवत 2 मशीनें इस स्टेशन पर लगाई जाएगी। जिसके बाद बोतल के कचरे से स्टेशन को छुटकारा मिल सकेगा। साथ ही यात्रियों को इसके बदले में पैसे भी मिलेंगे। याद रहे हाल ही में मध्य रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत नागपुर रेलवे स्टेशन पर ऐसी दो मशीनें लगाई गई है। जिसका फायदा यात्रियों को मिल रहा है और अब इधर-उधर कचरा भी नहीं दिखता।

क्यों है, जरूरत 

इतवारी रेलवे स्टेशन से रोजाना कुछ पैसेंजर व एक्सप्रेस गाड़ियों का आवागमन होता रहता है। ऐसे में रोजाना यहां हजारों यात्रियों की आवाजाही  लगी रहती है। स्टेशन परिसर में भले ही नाममात्र यात्री ही खाना खाते हैं, लेकिन पानी की बोतल लेकर प्यास बुझानेवालों की कमी नहीं है। पानी खत्म होने के बाद यात्रियों द्वारा बोतलों को ऐसे ही परिसर में फेंका जाता है। इससे एक ओर परिसर में गंदगी को बढ़ावा मिलता है। वहीं दूसरी ओर यह बोतल यात्रियों को धोखा देने के काम में भी आती है। दरअसल कुछ गिरोह ऐसे हैंं, जो इन खाली बोतलों में नलो का पानी भरकर इसे मिनरल वॉटर के नाम पर बेचते हैं। जिससे यात्रियों के साथ धोखा होता है। लेकिन अब यात्रियों द्वारा मशीनों में बोतल डालने से इन समस्याओं से निजात मिल सकेगी।

कैसा होगा काम 

इस मशीन में यात्री अपने पास रखी खाली बोतल को डाल देंगे। मिनटों में ही यह मशीन बोतल को क्रश कर देगी। यहां दिये गये नंबर पर अपना पेटीएम नंबर टाइप करना होगा। एक बोतल के बदले 2 रुपये आपके अकाउंट में जमा हो जाएंगे।

Created On :   5 Oct 2018 4:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story