अब रोबोट से शुरू हुई मेनहोल की सफाई, अधिकारियों ने डेमो देखा

Now the cleaning of the manhole started with the robot, the officials saw the demo
अब रोबोट से शुरू हुई मेनहोल की सफाई, अधिकारियों ने डेमो देखा
नागपुर अब रोबोट से शुरू हुई मेनहोल की सफाई, अधिकारियों ने डेमो देखा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मेनहोल की स्वच्छता और देखभाल करने के लिए अब सफाई कर्मचारियों को सीवेज लाइन के मेनहोल में उतरने की जरूरत नहीं है। बिना उतरे ही वे मेनहोल की सफाई कर सकेंगे। सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए  नागपुर स्मार्ट सिटी के तीन रोबोट किराए पर लिए हैं। मनपा आयुक्त व प्रशासक राधाकृष्णन बी. ने स्मार्ट िसटी के सीईओ चिन्मय गोतमारे ने सोमवार को रोबोट द्वारा की गई स्वच्छता का निरीक्षण किया। 

सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण
नागपुर स्मार्ट सिटी के संचालक मंडल ने अत्याधुनिक रोबोट मशीन किराए पर लेने का निर्णय लिया था। इस रोबोट मशीन के कारण नागपुर शहर के सफाई कर्मचारियों को राहत मिलने की उम्मीद है। अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर शहर के मेनहोल की देखभाल में अधिक सुरक्षा लाने के लिए यह उपक्रम नागपुर स्मार्ट सिटी ने हाथों में लिया है। स्मार्ट सिटी के सीईओ चिन्मय गोतमारे ने बताया कि फिलहाल मैन्युअल स्कैवेंजिंग कानून 2013 के अनुसार मैन्युअल स्कैवेंजिंग पर बंदी लगाई गई है। नागपुर महानगर पालिका के पास 10 जेटिंग मशीन और 4 सक्शन मशीन हैं। इसकी सहायता से बड़े रोड पर सीवर चेंबर की स्वच्छता करने में मदद होती है, लेकिन छोटे रोड पर यह मुश्किल होता है। इस समस्या से मुक्ति पाने के लिए रोबोट द्वारा स्वच्छता प्रणाली की मदद होगी। 

प्रत्येक रोबोट पर सात लाख देना होगा किराया
आईओटी पर आधारित मैन्युअल स्कैवेंजिंग रोबोट छोटे रास्ते पर अथवा गलियों में भी सीवेज चेंबर की सफाई कर सकेगा। यह पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जाएगा। काम संतोषजनक होने पर मनपा बड़े पैमाने पर रोबोट लेने पर विचार करेगी। यह रोबोट जेनोरोबोटिक्स कंपनी से किराए पर लिया गया है। नागपुर स्मार्ट सिटी द्वारा इस कंपनी को प्रत्येक रोबोट पर सात लाख रुपए किराया देना तय किया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, अधीक्षक अभियंता मनोज तालेवार, उपायुक्त (घनकचरा व्यवस्थापन) डॉ. गजेंद्र महल्ले, स्मार्ट सिटी के मोबिलिटी विभाग के महाव्यवस्थापक राजेश दुफारे, ई-गवर्नेंस विभाग के महाव्यवस्थापक डॉ. शील घुले, पर्यावरण विभाग के प्रमुख डॉ. प्रणिता उमरेडकर, डॉ. पराग अंर्मल, कुणाल गजभिये आदि उपस्थित थे। 


 

Created On :   18 Oct 2022 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story