अब दिव्यांगों को अखर्चित 5 प्रतिशत निधि से मिलेगी आर्थिक मदद

Now, the differently-abled will get financial help from the 5 percent fund
अब दिव्यांगों को अखर्चित 5 प्रतिशत निधि से मिलेगी आर्थिक मदद
अब दिव्यांगों को अखर्चित 5 प्रतिशत निधि से मिलेगी आर्थिक मदद

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  पालकमंत्री डॉ. नितिन राऊत ने कहा कि जिला स्तरीय पांच प्रतिशत अखर्चित निधि से दिव्यांगों के लिए चलाई जाने वाली दिव्यांग घरकुल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, दिव्यांग महिला सशक्तिकरण, 80 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग के अभिभावकों को आर्थिक सहायता, दिव्यांग विद्यार्थी व दिव्यांग खिलाड़ियों को जिस खेल में प्रवीणता प्राप्त होगी, उस खेल की किट उपलब्ध कराई जाएगी।  

जिला स्तरीय पांच प्रतिशत अखर्चित निधि का नियंत्रण करने के लिए पालकमंत्री डॉ. नितिन राऊत की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे, जिप के सीईओ योगेश कुंभेजकर, समाज कल्याण के सहायक आयुक्त बाबासाहब देशमुख व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उधर, सफाई कामगारों ने पालकमंत्री को चार मांगों का निवेदन दिया। सफाई कामगारों को सातवां आयोग लागू करने, अतिकालिक भत्ता देने, पहचान पत्र देने, शासकीय छुट्टियों बाबत चर्चा की गई। सफाई कामगारों की मांगों के बाबत मनपा आयुक्त से भी चर्चा की जाएगी। पालकमंत्री ने कहा कि मांग करना अधिकार है। उस पर जल्द से जल्द निर्णय लिया जाएगा। जिन सफाई कामगारों को 20 साल पूरे हो गए हैं, उन्हें कार्ड देने की सूचना मनपा को दी गई।  


 

Created On :   15 Feb 2021 9:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story