अब ‘दूरदर्शन’ पर होगी बच्चों की पढ़ाई 

Now the education of children will be on Doordarshan
अब ‘दूरदर्शन’ पर होगी बच्चों की पढ़ाई 
अब ‘दूरदर्शन’ पर होगी बच्चों की पढ़ाई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने बांबे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि कक्षा पहली से आठवी तक के विद्यार्थियों के लिए दूरदर्शन पर शिक्षा से जुड़े प्रोग्राम की शुरुआत की जाएगी। सरकारी वकील ने कहा कि अभी दूरदर्शन के सहयाद्री चैनल पर कक्षा नौवीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए ‘ज्ञान गंगा’ नाम से कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी तर्ज पर कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा से जुड़े कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।  

इस दौरान सरकारी वकील ने स्वीकार किया कि इससे मूक बधिर छात्रों को लाभ नहीं मिलेगा। लेकिन समाजिक न्याय विभाग ने ऐसे विद्यार्थियों के लिए दूरदर्शन से एक अलग स्लाट उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। लेकिन अन्य विद्यार्थियों के लिए एक माह के भीतर शिक्षा से जुड़े प्रोग्राम की शुरुआत हो जाएगी। हाईकोर्ट में दिव्यांग विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए उपयुक्त कदम उठाने की मांग को लेकर ‘अनम प्रेम’ व ‘नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड’ की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई चल रही है। मामले की पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सरकार को कोरोना काल में विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए एक अलग से चैनल शुरु करने का सुझाव दिया था। इसके तहत सरकारी वकील ने मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता व न्यायमूर्ति गिरीष कुलकर्णी की खंडपीठ को उपरोक्त जानकारी दी है। 

इससे पहले याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता उदय वारुंजेकर ने कहा कि दिव्यांग विद्यार्थियों की पढाई के लिए वीडियो बैंक बनाने की जरुरत है। इस पर खंडपीठ ने श्री वारुंजेकर को कहा कि वे सरकारी वकील को सुझाव दे की शिक्षा से जुड़ी व्यवस्था को कैसे सुधारा जा सकता है। वहीं नेशनल काउंसिल फार एज्युकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीआरटी) की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता रुई रॉड्रिग्स ने कहा कि वे भी इस मामले को देखेंगे और समाधान खोजने की दिशा में कदम बढाएंगे। मामले से जुड़े सभी पक्षों को सुनने के बाद खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई 12 अगस्त 2021 तक के लिए स्थगित कर दी है। 

   

Created On :   6 Aug 2021 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story