अब मोबाइल वैन से LED बल्ब बांटेगी सरकार, हर गांव होगा रोशन 

Now the government distributes LED bulbs from the mobile van
अब मोबाइल वैन से LED बल्ब बांटेगी सरकार, हर गांव होगा रोशन 
अब मोबाइल वैन से LED बल्ब बांटेगी सरकार, हर गांव होगा रोशन 

डिजिटल डेस्क, नागपुर।अब मोबाइल वैन से LED बल्ब बांटने की शुरुआत सरकार ने की है ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत राज्य के 192 गावों के सभी घरों का विद्युतिकरण करने की शुरूआत डा. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती से हो गई है। गावों के उपभोक्ताओं को LED बल्ब बांटेने के लिए केंद्र सरकार की एनर्जी एफीसिएंशी सर्विसेज की मोबाइल वेन को कोराड़ी में आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने हरी झंडी दिखाई।

महावितरण के अधीक्षक अभियंता नारायण आमझरे तथा ईईएस के सागर मिश्रा प्रमुखता से उपस्थित थे। ईईएस 9 वॉट के LED बल्ब 3 वर्ष की गारंटी के साथ 50 रुपए में देगी। राज्य के ऐसे 192 गांव हैं, जहां 80 प्रतिशत से अधिक दलित परिवार रहते हैं, उन्हें विद्युत कनेक्क्शन देने की शुरूआत की गई है। यह अभियान 5 मई तक चलेगा और गांवों में शिविर लगाकर कनेक्शन दिए जाएंगे। गौरतलब है कि राज्य के 192 गावों में से सबसे अधिक 140 गांव विदर्भ में हैं। |

1 जुलाई से बटेंगे स्टार रेटिंग वाले बल्ब 
ईईएसएल क्षरा देश में अब तक बांटे गए LED बल्ब में से करीब 29 करोड़ बल्ब निम्न स्तर के होने की जानकारी मिलते ही ऊर्जा मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि, 1 जुलाई से जो बल्ब दिए जाएंगे, उन पर ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टेंडर्ड के अलावा बीईई क्षरा ने दी रेटिंग वाले होंगे।  उल्लेखनीय है कि, ईईएसएल ने अब तक दिए अनुदानित बल्बों में करीब 29 करोड़ बल्ब चाइना के थे, जो निम्न गुणवत्ता वाले थे। हालांकि यह संख्या अब तक बांटे गए LED बल्बों का 1 प्रतिशत ही है। उल्लेखनीय है बिजली बचत और सौर ऊर्जा पर उर्जा मंत्री बावनकुले विशेष ध्यान दे रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने मोबाइल वैन से बल्ब बांटने की शुरुआत की है।

Created On :   16 April 2018 1:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story