अब परिचारिकाएं 25 जून से हड़ताल पर, मरीजों की आफत

Now the hostesses are on strike from June 25, the disaster of the patients
अब परिचारिकाएं 25 जून से हड़ताल पर, मरीजों की आफत
अब परिचारिकाएं 25 जून से हड़ताल पर, मरीजों की आफत

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  केंद्र सरकार की तरह अब राज्य सरकार भी परिचारिकाओं की नर्सिंग भत्ता पदोन्नति, कोविड भत्ता और छुट्टी जैसी विविध मांगों को अनदेखा कर रही है। इसके विरोध में राज्या की परिचारिकाओं ने 25 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है। इसमें नागपुर की परिचारिकाएं भी शामिल रहेंगी। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार सहित राज्य के चिकित्सा शिक्षण व संशोधन विभाग के मंत्री को पत्र दिया गया है। यह जानकारी महाराष्ट्र राज्य परिचारिका संगठन के उपाध्यक्ष शहजाद बाबा खान ने दी है। परिचारिकाओं के रिक्त पद तुरंत भरने, केंद्र और राज्य की परिचारिकाओं के वेतन में अंतर, सेवा के दौरान कोविड भत्ता बढ़ाने और सात दिन काम और तीन दिन छुट्टी देने का विषय हमेशा सवालों में रहा है। उपाध्यक्ष शहजाद बाबा खान ने बताया कि परिचारिकाओं को कोई सुरक्षा भी नहीं मिलती। इसके लिए उपाय योजना करना चाहिए।

नागपुर जिले में 4576 लोगों का टीकाकरण
बुधवार को जिले में 4576 लोगों का टीकाकरण किया गया। शहर के टीकाकरण केंद्रों पर 2910 लोगों को वैक्सीन दी गई। इसमें स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर, 45 की उम्र से अधिक 1655 लोगाें को पहला डोज दिया गया। साथ ही 1264 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। ग्रामीण में 1666 लोगों का टीकाकरण हुआ। इसमें 942 को पहला और 724 को दूसरा डोज दियाग गया।

Created On :   17 Jun 2021 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story