अब सफर होगा और भी यादगार, क्लास अनुसार मिलेंगे गाइड

Now the journey will be more memorable, guide will be available according to class
अब सफर होगा और भी यादगार, क्लास अनुसार मिलेंगे गाइड
अब सफर होगा और भी यादगार, क्लास अनुसार मिलेंगे गाइड

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  पर्यटकों को जंगल सफारी कराने वाले गाइड की भी अब श्रेणी होगी। ए, बी व सी श्रेणी में गाइड को बांटा जा रहा है, ताकि पर्यटक अपनी सुविधा के अनुसार गाइड का चुनाव कर सकें। नागपुर जिले के पेंच में सोमवार को उपसंचालक प्रभुनाथ शुक्ला के मार्गदर्शन में गाइड की तीन श्रेणी बनाई गई है। 

अंगरेजी के जानकार ए श्रेणी में
पेंच का जंगल पर्यटकों के लिए हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है। यहां आने वाले पर्यटकों को गाइड जंगल का भ्रमण कराते हैं और आवश्यक जानकारियां देते हैं। गाइडों में कुछ ऐसे गाइड होते हैं, जिन्हें कम जानकारी होती है या कुछ को अंगरेजी में बातचीत करना नहीं आता। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए वन विभाग की ओर से गाइडों के साथ सोमवार को एक बैठक की गई, जिसमें गाइड की श्रेणी तय की गई है। इसमें अंग्रेजी के जानकार से लेकर पर्यटकों से अच्छा बर्ताव व बातचीत में सज्ज गाइड को प्रथम यानी ए श्रेणी में रखा गया है। इससे थोड़ा कम जानकार गाइड को बी श्रेणी में और अन्य गाइड को सी श्रेणी में रखा गया है।

देने पड़ते हैं 350 रुपए
बताया गया कि पर्यटक जिस श्रेणी के गाइड का चुनाव करेंगे, उस अनुसार उन्हें शुल्क का भुगतान करना होगा। वर्तमान स्थिति में एक गाइड को जंगल सफारी का 350 रुपए देना पड़ता है। ऐसे में आने वाले समय में गाइड के चार्ज बढ़ भी सकते हैं। पेंच, सिल्लारी, खुर्सापार, चोरबाहुली, खुबाडा, कोलीतमारा व सुरेवानी के सभी गाइड को सिल्लारी में इकट्ठा कर उनका मार्गदर्शन किया गया है। इस अवसर पर सहायक वन संरक्षक अतुल देवकर, वनपाल डोंगरे, वनरक्षक आकांक्षा चवडे, गाइड संगठन के अध्यक्ष चंपालाल डोंगरे आदि उपस्थित थे।

  


 

Created On :   3 Aug 2021 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story