- Home
- /
- अब ऊंची इमारतों में फंसे लोगों की...
अब ऊंची इमारतों में फंसे लोगों की बचे सकेगी जान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बहुमंजिला इमारतों में आग लगने पर बुझाने के लिए उपयोगी 32 मीटर हाइड्रोलिक प्लेटफार्म वाहन मनपा अग्निशमन दल के बेड़े में शामिल हो गया है। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. के हस्ते लोकार्पण किया गया। ऊंची इमारतों में लगने वाली आग बुझाने व इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आयुक्त ने विश्वास व्यक्त किया।
बहुमंजिला इमारतों में उपयोगी शहर का तेजी से विस्तार हो रहा है। उसी के साथ बहुमंजिला इमारतों का निर्माण किया जा रहा है। इमारतों की सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशमन दल सुविधाओं से लैस होना चाहिए। उस दृष्टि से 32 मीटर हाइड्रोलिक प्लेटफार्म वाहन खरीदा गया है। फिनलैंड मॉडल की अत्याधुनिक ब्रांटो स्कॉयलिफ्ट मशीन बहुमंजिला इमारतों में उपयोगी बताई गई है।
24 मीटर ऊंची इमारतों को अनुमति : शहर में पहले 15 मीटर ऊंची इमारत का निर्माण करने की अनुमति थी। अब उसे बढ़ाकर 24 मीटर कर दिया गया है। ऊंची इमारतों का निर्माण तेजी से हो रहा है। इन इमारतों में आग लगने पर नियंत्रित करने में 32 मीटर हाइड्रोलिक प्लेटफार्म का इस्तेमाल होगा। हालांकि अग्निशमन दल के पास 42 मीटर ऊंची टर्न टेबल लैडर मशीन पहले से है। कम चौड़े रास्तों में हाइड्रोलिक प्लेटफार्म ज्यादा उपयोगी मानी जाती है।
बचाव कार्य में भी उपयोगी : हाइड्रोलिक प्लेटफार्म में कैमरा लगा रहने से इमारत में फंसे लोगों का पता लगाया जा सकता है। इमारत में आग लगने पर उन्हें बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य में प्रभावी ढंग से उपयोग हो सकता है। एक साथ 5 लोगों को नीचे उतारा जा सकता है।
8 करोड़ 10 लाख है लागत : मुख्य अग्निशमन अधिकारी रजेंद्र उचके ने बताया कि इसमें सेंसर लगा रहने से आपात स्थिति में आॅटोमेटिक ऑपरेट करने की सुविधा है। फिनलैंड बनावट की ब्रांटो स्कॉयलिफ्ट का भारत बेंज चेसिस पर ब्रिजबासी फायर सेफ्टी सिस्टम प्रा. लि. मुंबई ने असेंबल कर मनपा को उपलब्ध कराई है। 8 करोड़, 10 लाख, 65548 रुपए मूल कीमत में खरीदी की गई है। 3 साल का वारंटी पीरियड दिया गया है। लोकार्पण अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, साहयक आयुक्त महेश धामेचा, स्टेशन अधिकारी तुषार बारहाते, यांत्रिकी अभियंता राजेश गुरनुले, ब्रिजबासी फायर सेफ्टी सिस्टम के प्रतिनिधि कुणाल शाह उपस्थित थे।
पिंजरे में बैठ कर सातवें माले पर पहुंचे आयुक्त : मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. हाइड्रोलिक प्लेटफार्म के पिंजरे में बैठे और सीधे मनपा प्रशासकीय इमारत के सातवें माले पर पहुंच गए। वाहन की कार्यक्षमता जानने के लिए आयुक्त ने स्वयं तकनीकी पड़ताल की।
Created On :   17 March 2022 1:36 PM IST