अब नागपुर में जांच कराने बुलाने पर घर पहुंचेगी मनपा

Now the Municipality will reach home if called for investigation in Nagpur
अब नागपुर में जांच कराने बुलाने पर घर पहुंचेगी मनपा
अब नागपुर में जांच कराने बुलाने पर घर पहुंचेगी मनपा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड संक्रमण नियंत्रित करने मनपा ने "चाचणी आमचे जागी" अभियान शुरू किया है। इस अभियान अंतर्गत बुलाने पर मनपा की टीम घर पहुंचकर कोविड जांच करेगी। शासकीय, अर्धशासकीय, निजी कार्यालय, प्रतिष्ठानों में कोविड टेस्ट करने के लिए 3 महीने यह अभियान चलाया जाएगा। टीम को बुलाने के लिए https://forms.gle/ZtRNskqbjRH3j2ai7 लिंक पर आवेदन भरना होगा। न्यूनतम 20 लोग टेस्ट कराने वाले होने चाहिए। टेस्ट के लिए पर्याप्त जगह और समन्वय के लिए एक व्यक्ति की िनयुक्ति करनी होगी। आवेदन में उस व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर, लैंडलाइन नंबर लिखना होगा।  


 

Created On :   18 Jun 2021 9:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story