- Home
- /
- अब एसटी बसों की नंबर प्लेट मराठी...
अब एसटी बसों की नंबर प्लेट मराठी में हाेंगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अब एसटी बसों की नंबर प्लेट पर अंग्रेजी आंकड़ों का उपयोग नहीं होगा। हाल ही में महाव्यवस्थापक की ओर से महाराष्ट्र के सभी डिपो को भेजे गए पत्र में एसटी महामंडल के अंतर्गत होने वाले सभी कामकाज 100 प्रतिशत मराठी में करने को कहा है। उल्लंघन करने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। राज्य अंतर्गत मराठी का बढ़ावा मिले, इस उद्देश्य से सरकारी महकमे में मराठी भाषा का प्रयोग करने के लिए कहा गया है। 9 जुलाई को राज्य परिवहन महामंडल के महाव्यवस्थापक शैलेंद्र चव्हाण की ओर से राज्य के सभी डिपो को पत्र भेज 100 प्रतिशत मराठी में कामकाज करने को कहा है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में नागपुर विभाग के गणेशपेठ डिपो के अंतर्गत डेढ़ हजार बसें चलाई जाती हैं।
Created On :   11 July 2020 3:50 PM IST