अब ‘सुपर-75’ से मनपा के विद्यार्थी भरेंगे ऊंची उड़ान

Now the students of Municipal Corporation will fly high with Super-75
अब ‘सुपर-75’ से मनपा के विद्यार्थी भरेंगे ऊंची उड़ान
जेईई, नीट और एनडीए का दिया जाएगा प्रशिक्षण अब ‘सुपर-75’ से मनपा के विद्यार्थी भरेंगे ऊंची उड़ान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बिहार में आनंद कुमार द्वारा ‘सुपर-30’ के माध्यम से 30 विद्यार्थियों को जेईई के लिए तैयार किया जाता है। इसी तर्ज पर ‘आजादी-75’ के उपलक्ष्य में शहर में ‘सुपर-75’ उपक्रम शुरू किया गया है। इसमें विद्यार्थियों को सिर्फ अभियांत्रिकी के लिए ही नहीं, बल्कि ‘नीट’ और ‘एनडीए’ के लिए भी तैयार करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए प्रत्येक विभाग के लिए 25-25 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। नागपुर शहर में एसोसिएशन ऑफ कोचिंग इंस्टीट्यूट द्वारा नि:शुल्क सेवा देने की तैयारी की गई है। एसोसिएशन द्वारा मनपा के कक्षा आठवीं के लगभग 850 विद्यार्थियों की परीक्षा ली गई थी। इसमें सर्वोत्तम 75 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। 

प्रतिभावान हैं विद्यार्थी : 9 अगस्त क्रांति दिन के उपलक्ष्य में ‘सुपर-75’ मनपा के विद्यार्थियों के लिए ‘आजादी-75’ वर्ष भर चलने वाले उपक्रम का शुभारंभ किया गया। महल के टाउन हॉल में कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर महापौर दयाशंकर तिवारी ने कहा कि नागपुर महानगरपालिका की शालाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में प्रतिभा है, लेकिन योग्य मार्गदर्शन के अभाव में वे आगे नहीं आ पाते हैं। योग्य मार्गदर्शन मिलने पर हमारे विद्यार्थी अंतरिक्ष में भी उड़ान भर सकते हैं, यह पहले भी साबित हो चुका है। ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भविष्य में सिर्फ परिस्थिति के कारण सपने पूरे करने में अड़चनें न आएं, इसके लिए नागपुर महानगरपालिका ने सुपर-75 का महत्वपूर्ण उपक्रम शुरू किया है। इसके माध्यम से भविष्य में मनपा स्कूलों के 75 विद्यार्थी अभियांत्रिकी, वैद्यकीय क्षेत्र सहित देश की सुरक्षा के लिए तैयार होंगे। आगे भी यह उपक्रम शुरू रहेगा।

शिक्षा बुद्धिमत्ता पर निर्भर : सत्तापक्ष नेता अविनाश ठाकरे ने सभी चयनित 75 विद्यार्थियों का अभिनंदन किया और कहा कि शिक्षा का स्तर गरीबी और अमीरी पर निर्भर नहीं है, बल्कि वह विद्यार्थियों की परिस्थिति व बुद्धिमत्ता पर है। यह विद्यार्थियों को उनके सपने पूरे करने का केंद्र बनेगा। विरोधी पक्षनेता तानाजी वनवे ने कहा कि जरूरतमंद विद्यार्थियों को दर्जेदार शिक्षा देकर उनका पसंदीदा कैरियर का सपना पूरा करने के लिए मनपा का यह कदम अभिनंदनीय है। 
 

Created On :   10 Aug 2021 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story