- Home
- /
- अब फीस को लेकर यूनिवर्सिटी व...
अब फीस को लेकर यूनिवर्सिटी व कालेजों में ठनने लगी

डिजिटल डेस्क,नागपुर। कोरोना काल में विद्यार्थियों से फीस वसुली के मुद्दे पर नागपुर विश्वविद्यालय और संलग्नित कॉलेजों में ठनती नजर आ रही है। एक ओर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परिपत्रक जारी कर कॉलेजों को कहा है कि वे विद्यार्थियों पर फीस को लेकर सख्ती न करें, लेकिन दूसरी ओर विश्वविद्यालय स्वयं कॉलेजों से पूरी फीस वसूल कर रहा है। यूनिवर्सिटी के पत्र से कॉलेज नाराज हो गए हैं। ऐसे में प्राचार्य फोरम ने यूनिवर्सिटी को जवाबी पत्र लिख कर कॉलेजों के लिए भी फीस में राहत देने की मांग की है। दरअसल नागपुर विश्वविद्यालय ने कई प्रकार की फीस विद्यार्थियों के लिए तय कर रखी है। विद्यार्थी यह फीस अपने कॉलेज में भरते हैं, कॉलेज यह सारी फीस विश्वविद्यालय में भरता है। अब यूनिवर्सिटी ने पत्र जारी कर दिया है कि विद्यार्थियों पर फीस के लिए सख्ती न हो, उन्हें फीस किस्तों में भरने का विकल्प देना होगा। ऐसे में प्राचार्य फोरम की मांग है कि कॉलेजों को जो फीस विश्वविद्यालय में भरनी जरूरी होती है, उसकी सख्ती भी न हो, कॉलेजों को भी किस्तों में शुल्क भरने की छूट मिले।
आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं
अपने पत्र में फोरम के सचिव डॉ. आर.जीट.टाले ने कहा है कि विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, इस बात से वे अवगत हैं। कई ऐसे विद्यार्थी हैं जो एक साथ पूरी फीस नहीं दे सकते, यहां तक कि परीक्षा फीस तक जमा करने की स्थिति नहीं है। ऐसे में कॉलेज को यदि फीस नहीं मिलेगी, तो फिर कॉलेज विश्वविद्यालय में फीस कहां से जमा करेगा? ऐसे में यूनिवर्सिटी को इस दिशा में विचार करना चाहिए। यूनिवर्सिटी ने जो पत्र जारी किया था, उसमें इस मुद्दे पर कुछ भी साफ नहीं किया गया था, यूनिवर्सिटी को इस संबंध में मार्गदर्शन करना होगा।
Created On :   2 Jun 2021 3:02 PM IST