अब होम आइसोलेशन का उल्लंघन करनेवालों पर कसी जाएगी नकेल

Now the violators of home isolation will be punished
अब होम आइसोलेशन का उल्लंघन करनेवालों पर कसी जाएगी नकेल
प्रशासन चिंतित अब होम आइसोलेशन का उल्लंघन करनेवालों पर कसी जाएगी नकेल

डिजिटल डेस्क, अमरावती । जिले में कोरोना संक्रमण के खतरे से प्रशासन द्वारा लगाए गए कड़े प्रतिबंधों के बावजूद अब तक राहत नहीं मिल पाई है। अमरावती मनपा क्षेत्र में होमक्वारेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करनेवाले मरीजों पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया जा रहा है। इसी आधार पर अब ग्रामीण क्षेत्रों मेंं भी जिप प्रशासन होम क्वारेंटाइन के नियमों को अधिक सख्त कर रहा है। उड़नदस्तों द्वारा किए जानेवाले औचक निरीक्षण में मरीज तथा उसके परिवार की ओर से नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर मनपा की तरह ही जुर्माना लगाया जाएगा। 

जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिप प्रशासन की ओर से दुष्प्रभाव को रोकने के लिए विशेष मुहिम शुरू की गई है। इस संदर्भ में नियुक्त की गई यंत्रणा को आवश्यक सूचनाएं जारी कर दी गई है। ग्रामीण क्षेत्र में कई मरीज होम क्वारेंटाइन के जरिए कोरोना का उपचार ले रहे हैं। मरीजों द्वारा नियमों का उल्लंघन किए जाने की शिकायतें लगातार मिल  रही है। जिससे संक्रमण का खतरा भी अधिक दिखाई दे रहा है। 
शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों को कोरोना के संकट से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने अलग- तहसीलों के लिए उड़न दस्ते तैनात किए है। प्रत्येक तहसील में एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर ही कार्रवाई किए जाने के अधिकार दिए गए है। जुर्माने के साथ ही होमआइसोलेशन की अवधि भी बढ़ाई जा सकती है। इसके अलावा अधिक उल्लंघन पाए जाने पर संस्थागत क्वारेंटाइन भी किया जाएगा।

प्रत्येक तहसील में दो उड़नदस्ते
हाेम आइसोलेशन में उपचार ले रहे मरीजों पर नजर रखने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में दो उड़नदस्ते तैनात किए गए है। इसके अलावा पंचायत स्तर पर स्थानीय कर्मचारी इस मामले में कार्रवाई करेंगे। मरीजों की ओर से उल्लंघन पाए जाने पर संबंधितों पर 25 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माना न भरने की स्थिति में अपराधिक मामला भी दर्ज किया जा सकता है। 
-डा. दिलीप रनमले, जिला स्वास्थ्य अधिकारी

Created On :   24 Jan 2022 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story