अब रापनि की बसों की भी होगी आकस्मिक जांच

Now there will also be a surprise check of Rapanis buses
अब रापनि की बसों की भी होगी आकस्मिक जांच
कार्रवाई अब रापनि की बसों की भी होगी आकस्मिक जांच

डिजिटल डेस्क, अमरावती। वर्तमान में रापनि कर्मियों की तीन माह से अधिक समय से हड़ताल जारी है। ऐसे में एसटी बस सेवा कुछ क्षेत्रों में शुरू करने ठेके पर कर्मचारी भी नियुक्त किए जा रहे हैं। लेकिन बस सेवा जारी रहने के दौरान चालक व वाहक द्वारा कोई अनियमितता बरतने पर अब आकस्मिक जांच कर दोषी पाए जाने पर संबंधितों पर कार्रवाई की जानेवाली है। 

हड़ताल से वापस लौटे रापनि के चालक व वाहकों की संख्या के आधार पर जिले में विभिन्न तहसीलों में बस सेवा शुरू की गई है। एसटी महामंडल का आए बढ़ाने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हंै। लेकिन अनेक वाहन चालकों द्वारा एसटी बसों में निर्धारित से अधिक यात्री बैठाए जा रहे हैं। अनेक बार यात्रियों से टिकट के पैसे लेने के बाद उन्हें टिकट नहीं दी जाती है, इस कारण रापनि की आए में कमी होती है।  ऐसे कुछ मामले सामने आने पर राज्य परिवहन निगम यातायात महाव्यवस्थापक द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए ऐसे प्रकरण में दोषी पाए जानेवाले चालक व वाहक के खिलाफ कार्रवाई करने और संबंधित द्वारा नुकसान भरपाई वसूल करने के आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही किसी चालक द्वारा गलत व्यवहार करने पर उसकी नियुक्ति तक रद्द करने के आदेश भी एसटी महामंडल द्वारा दिए गए हैं। रापनि कर्मियों की हड़ताल के कारण महामंडल का करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ हैं। अब धीरे-धीरे कर्मचारी हड़ताल से ड्यूटी पर वापस लौटने लगे हैं। इस कारण बस फेरियां शुरू की गई है। 

 

Created On :   22 Feb 2022 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story