अब जिप में सात और पंस में 14 सदस्यों का होगा इजाफा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अमरावती अब जिप में सात और पंस में 14 सदस्यों का होगा इजाफा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले के मिनी मंत्रालय के रुप में पहचाने जानेवाले जिला परिषद के सभागृह में नई प्रारुप प्रभाग रचना के मुताबिक इस बार 59 की बजाए 66 सदस्य रहेंगे। सात नए सर्कल वृद्धि को चुनाव आयोग की ओर से मंजूरी दी गई है। इसके अलावा पंचायत समिति के 14 गण भी बढाए गए हैं। जिससे अनेक इच्छुको को अब अवसर मिलेगा। जानकारी के अनुसार जनसंख्या के मुताबिक भातकुली, चांदुर बाजार, अचलपुर, धारणी, अंजनगांव सुर्जी, दर्यापुर तथा वरूड आदि सात तहसील में जिला परिषद के सर्कल आैर पंचायत समिति के गण में वृद्धि की गई है।

नई रचना के अनुसार भातकुली में पूर्णानगर, वरूड में शहापुर, धारणी में कुटंगा, चांदुर बाजार में सोनोरी, अंजनगांव सुर्जी में पांढरी खानमपुर, दर्यापुर में माहुली धांडे व अचलपुर में गौरखेडा यह नए सर्कल बनाए गए है। विशेष यह कि नए सर्कल की रचना करते समय अनेक वर्तमान सर्कल के नाम भी बदले गए है।  धारणी के हरिसाल सर्कल का नाम घुटी किया गया है। इसके अलावा वरूड में स्थित आमनेर का नाम राजुरा बाजार सर्कल किया गया है। जिस तहसील में जिला परिषद के सात नए सर्कल अस्तित्व में आए है उस सर्कल में पंचायत समिति के प्रत्येकी दो के मुताबिक 14 गणो की बढ़ोतरी हुई है। 

आयोग ने प्राकृतिक आपदा की मांगी जानकारी
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पिछले पांच वर्षो में जिले में घटित नैसर्गिक आपदा की जानकारी जिला चुनाव अधिकारी से मांगी गई है। जिले में पिछले पांच वर्ष में आंधी, बाढ़, अतिवृष्टि, भूस्खलन, जलाशय अथवा बांध फुटने आदि जैसे संकटो की तहसील निहाय जानकारी मांगी है। इस बाबत विस्तृत रिपोर्ट आगामी 7 जून तक आयोग को पेश करनी होगी।
 

Created On :   3 Jun 2022 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story