- Home
- /
- अब ग्राहक सरकारी राशन दुकानों से कर...
अब ग्राहक सरकारी राशन दुकानों से कर सकेंगे बैंकिंग

डिजिटल डेस्क,मुंबई। राज्य की सरकारी राशन की दुकानों (पीडीएस) पर सस्ते अनाज के साथ अब बैंकिंग की भी सुविधा मिलेगी। राशन दुकानदार यस बैंक के प्रतिनिधी के तौर पर भी काम कर सकेंगे। पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन के जरिए ग्राहकों को खाते में जमा राशि की जानकारी, पैसे निकालने और दूसरी बैंकिंग सुविधाएं मिलेंगी।
22 जनवरी से होगी शुरुआत
राशन की दुकानों के जरिए बैंकिंग की सुविधा देने की शुरूआत 22 जनवरी को प्रभादेवी इलाके में स्थित रवींद्र नाट्यमंदिर के सभागृह में आयोजित कार्यक्रम से होगी। इसका उद्घाटन खाद्य आपूर्ति निदेशक दिलीप शिंदे के हाथों होगा। दरअसल हर साल 24 दिसंबर को उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर राज्य में ग्राहकों की जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। 22 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम भी इसी का हिस्सा है।
कार्यक्रम के दौरान लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों में आए बदलाव, मिलावट रोकने के लिए उठाए गए कदमों, ग्राहकों के हित में उठाए गए नए फैसलों की जानकारी दी जाएगी। दिन भर चलने वाले कार्यक्रम में ग्राहक संरक्षण परिषद के धनंजय गायकवाड और अन्न व औषधि प्रशासन आयुक्त पल्लवी दराडे भी लोगों का मार्गदर्शन करेंगी। कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति मंत्री गिरीष बापट, राज्य मंत्री रवींद्र चव्हाण, मुंबई शहर के पालकमंत्री सुभाष देसाई समेत कई गणमान्य शामिल होंगे।
Created On :   19 Jan 2019 8:24 PM IST