अब हाईमास्ट से रोशन नहीं होंगे गांव

Now villages will not be illuminated by highmast
अब हाईमास्ट से रोशन नहीं होंगे गांव
आदेश अब हाईमास्ट से रोशन नहीं होंगे गांव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गांवों में अब हाईमास्ट लाइट नहीं लगाए जा सकेंगे। ग्राम विकास विभाग ने इन्हें लगाने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। बिजली बिल पर भारी खर्च कम करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। सरकार के आदेश ने शहर की तर्ज पर गांवों को रोशन करने की ग्राम पंचायतों की मंशा पर पानी फेर दिया है।

ग्रापं पर पड़ रहा बिल का बोझ
पंद्रहवें वित्त आयोग से ग्राम पंचायतों को भरपूर अनुदान मिल रहा है। इस अनुदान से गांवों में एलईडी तथा हाईमास्ट लगाए जा रहे हैं। अधिक बिजली खर्च होने से ग्राम पंचायतों पर बिल का बोझ बढ़ रहा है। ग्राम पंचायतों के आमदनी के स्रोत कम रहने से बिजली बिल भुगतान करना बस के बाहर हो रहा है। अनेक ग्राम पंचायतों पर बिल का बकाया बढ़ने से कनेक्शन काटने पड़ रहे हैं। गांव में अंधेरा छाने से नागरिकों में रोष बढ़ा है।

कनेक्शन कटने से छुटकारा
हाईमास्ट लाइट नहीं लगाने से बिजली बिल की बचत होगी। बिल बकाया नहीं रहने पर कनेक्शन कटने से छुटकारा मिलेगा। इसलिए हाईमास्ट लाइट लगाने की ग्राम पंचायतों को अनुमति नहीं देने की सूचना ग्राम विकास विभाग ने जिला परिषद सीईओ को दी है।

सौर ऊर्जा का विकल्प
गांवों में हाईमास्ट लाइट लगाने पर रोक लगाए जाने से सौर ऊर्जा का विकल्प सामने है। पहले की तरह सौर ऊर्जा पर चलने वाले बल्ब लगाने पर विचार किया जा सकता है। इसे अपनाने पर बिजली बिल की बचत हाेगी और गांवों को रोशन भी किया जा सकेगा।
 

Created On :   16 Dec 2021 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story