अब 31 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे शोध प्रबंध , यूनिवर्सिटी ने लिया निर्णय

Now you will be able to submit dissertation by 31 December, the university has decided
अब 31 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे शोध प्रबंध , यूनिवर्सिटी ने लिया निर्णय
अब 31 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे शोध प्रबंध , यूनिवर्सिटी ने लिया निर्णय

डिजिटल डेस्क, नागपुर । राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने अपने पीएचडी और एम. फिल शोधार्थियों को राहत दी है।  यूनिवर्सिटी  ने थीसिस और डिजर्टेशन जमा करने की अवधि 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ा दी है।  यूनिवर्सिटी  ने यह निर्णय कोरोना के कारण लिया है। यूजीसी ने 16 मार्च को  यूनिवर्सिटी को इस संबंध में निर्देश दिए थे, जिसके बाद 17 मार्च को  यूनिवर्सिटी  ने बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन की बैठक बुला कर प्रस्ताव पर चर्चा की, जिसमें शाेधार्थियों को समयावधि बढ़ा कर देने का फैसला लिया गया।  यूनिवर्सिटी  ने सोमवार को इसकी अधिकृत घोषणा की है। जिसके अनुसार पीएचडी के ऐसे अभ्यर्थी जो तय समय में  यूनिवर्सिटी  में अपना शोधप्रबंध जमा नहीं कर पाए, या नहीं कर सकेंगे उनके लिए यह राहत दी जा रही है। इस अवधि में प्रस्तावित मौखिक परीक्षा भी बढ़ा कर 31 दिसंबर तक लेने का निर्णय लिया गया है।  

यूनिवर्सिटी करेगा विद्यार्थियों की आर्थिक सहायता
 
राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय अपने विविध पीजी विभागों और संलग्नित कॉलेजों में पढ़ रहे जरूरतमंद विद्यार्थियों की आर्थिक सहायता करेगा। "विद्यार्थी सहायता निधि" के जरिए ट्यूशन फीस, परीक्षा फीस, हॉस्टल, मेस किराया, चिकित्सा खर्च, पुस्तकों का खर्च व अन्य पहलुओं के लिए आर्थिक सहायता करेगा। इसके लिए विद्यार्थियों को विवि के विद्यार्थी कल्याण विभाग में आवेदन और जरूरी दस्तावेज 1 से 30 अप्रैल के बीच जमा कराने होंगे। आवेदन के साथ अपने पिता-माता का आय प्रमाणपत्र, कॉलेज प्राचार्य या विभाग प्रमुख से अटेस्टेड कराकर, अपनी अंकसूची व अन्य दस्तावेज जोड़ने होंगे। विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रजुएशन में सिर्फ एक बार इस योजना का लाभ मिल सकता है। किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति का लाभ लेने वाले विद्यार्थियों को इस योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा। 

Created On :   23 March 2021 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story