9 जुलाई को नागपुर यूनिवर्सिटी का ऑनलाइन दीक्षांत समारोह

nqgpur Universitys online convocation on July 9
9 जुलाई को नागपुर यूनिवर्सिटी का ऑनलाइन दीक्षांत समारोह
9 जुलाई को नागपुर यूनिवर्सिटी का ऑनलाइन दीक्षांत समारोह

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने आगामी 9 जुलाई को अपना ऑनलाइन दीक्षांत समारोह आयोजित किया है। राज्यपाल कार्यालय की ओर से बुधवार को यह तारीख मंजूर की गई है। इस दीक्षांत समारोह में विशेषाकर्षण के तौर पर देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश शरद बोबड़े को डॉक्टर ऑफ लॉ की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा विविध पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को भी कार्यक्रम में डिग्री प्रदान की जाएगी। 

अब एक ही समारोह : पूर्व में नागपुर यूनिवर्सिटी ने 11 अप्रैल 2021 और 23 अप्रैल 2021 को दो दीक्षांत समारोह रखे थे। 11 अप्रैल के विशेष दीक्षांत समारोह में न्या.बोबड़े को डीएलडी की मानद उपाधि दी जाने वाली थी। 23 अप्रैल को विद्यार्थियों के लिए नियमित दीक्षांत समारोह रखा गया था, लेकिन अप्रैल में कोरोना संक्रमण की तीव्रता देखते हुए विवि ने यह दोनों समारोह स्थगित कर दिए थे। अब दो की जगह एक ही दीक्षांत समारोह होगा। विवि परीक्षा नियंत्रक डॉ.प्रफुल्ल साबले के अनुसार दीक्षांत समारोह के लिए विवि की तैयारियां पूरी है। समारोह में न्या.बोबडे को डी.एल.डी देने के अलावा दीक्षांत समारोह में 2 डी.लिट., करीब 200 मेडल, 850 पीएचडी से अधिक  डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इस दीक्षांत समारोह में उन विद्यार्थियों को डिग्रियां मिलेगी, जिन्होंने ग्रीष्मकालीन सत्र 2020 में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण की है। 

Created On :   24 Jun 2021 10:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story