नागपुर में मिले 19 नए पॉजिटिव, कोरोना मरीजों की संख्या 1491

Number of 19 new positive, corona patients found in Nagpur 1491
नागपुर में मिले 19 नए पॉजिटिव, कोरोना मरीजों की संख्या 1491
नागपुर में मिले 19 नए पॉजिटिव, कोरोना मरीजों की संख्या 1491

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 19 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही नागपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1491 हो गई है। मंगलवार को पॉजिटिव आए सैंपल में से 14 की मेयो, 3 की मेडिकल में, एक की एम्स में जांच हुई है। एक सैंपल की जांच निजी लैब में हुई है। मेयो की लैब में जांचे गए 14 सैंपल में 8 मिलिटरी हॉस्पिटल कामठी, 5 मोमिनपुरा और एक मिनीमाता नगर के मरीज है। मेडिकल में पॉजिटिव आए सैंपल पांचपावली क्वारेंटाइन सेंटर के मरीजों के हैं।  

Created On :   30 Jun 2020 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story