नागपुर की रडार से हर दिन गुजरने वाले विमानों की संख्या 800 पार

Number of aircraft passing through Nagpur radar crosses 800
  नागपुर की रडार से हर दिन गुजरने वाले विमानों की संख्या 800 पार
  नागपुर की रडार से हर दिन गुजरने वाले विमानों की संख्या 800 पार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल नागपुर स्थित रडार से हर दिन (24 घंटे) गुजरने वाले घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों की संख्या हाल ही में 800 पार कर चुकी है। लॉकडाउन के कारण अचानक विमानों की उड़ान रद्द होने की वजह से भारी कमी आ गई थी। धीरे-धीरे विमानों की उड़ानों में बढ़त देखने को मिल रही है। सामान्य दिनों या फिर लॉकडाउन के पूर्व नागपुर रडार से वर्तमान की अपेक्षा दोगुने विमान गुजरते थे।

1500 थी पहले संख्या
 इस साल जनवरी, फरवरी और 15 मार्च तक सब कुछ सामान्य जैसा चल रहा था। ऐसी स्थिति में नागपुर रडार से 24 घंटे में 1500 से अधिक विमान गुजरते थे। इनको दिशा देने का काम नागपुर रडार करता है। इसी बीच कोरोना महामारी के कारण उड़ानों को अचानक से रद्द किया जाने लगा। 22 मार्च 2020 को जनता कफ्यू और 25 मार्च 2020 को लॉकडाउन लगने की वजह से नागपुर रडार से गुजरने वाले विमानों की संख्या 1500 से सीधा 70 से 80 के बीच आ गई। इस दौरान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं के लिए विमान उड़ान भर रहे थे। इसी बीच 25 मई को घरेलू विमानों को उड़ान की अनुमति मिली और विमानों की संख्या धीरे-धीरे 200-300 से बढ़कर वर्तमान में 800 से अधिक पर पहुंच गई है।

विमानतल से भी 50 फीसदी उड़ान
नागपुर विमानतल से लॉकडाउन के पूर्व 70 से अधिक विमान आवागमन करते थे। वर्तमान में 30 से अधिक विमान आवागमन करते हैं। लॉकडाउन के बाद 25 मई को जब उड़ान आरंभ हुई तो नागपुर िवमानतल के िलए 4 उड़ानों का शेड्यूल जारी किया गया। विशेष बात यह है कि इसमें से भी कोलकाता की एक उड़ान को रद्द कर दिया गया था।

Created On :   14 Dec 2020 8:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story