नागपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 28 हजार के पार

Number of corona infected in Nagpur crosses 1 lakh 28 thousand
नागपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 28 हजार के पार
नागपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 28 हजार के पार

डिजिटल डेस्क,नागपुर। नागपुर जिले में  कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 28 हजार के पार हो गई है। एक दिन पहले 3486 सैंपल की जांच की गई। 431 नए मरीज सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई, जिसे मिलाकर अब कुल मृतकों की संख्या 4021 हो गई है। 419 राेगी डिस्चार्ज किए गए।
 
शहर में 350 पॉजिटिव मिले
पिछले 24 घंटे में 3486 सैंपल की जांच की गई। नए मरीजों में 78 ग्रामीण, 350 शहर और 3 जिले के बाहर के हैं। जांच में 27 नए संक्रमित एम्स की जांच में सामने आए। इसी तरह, मेडिकल की जांच में 61, मेयो में 79, नीरी में 22, नागपुर यूनिवर्सिटी में 29, निजी लैब में 185 और 28 नए संक्रमित अलग-अलग केंद्रों पर हो रही एंटीजन जांच में सामने आए। कुल संक्रमितों की संख्या 1,28,001 हो चुकी है। साथ ही 9 लोगों की मृत्यु दर्ज हुई, जिसमें 1 ग्रामीण, 5 शहर और 3 बाहर के हैं।
 
रिकवरी दर 93.30%
रविवार को 419 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इनमें होम आइसोलेट मरीज भी शामिल हैं। इसके साथ कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 119425 पहुंच गई है। रिकवरी दर 93.30% है।
 
4555 एक्टिव मरीज
वर्तमान में 4555 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 1073 ग्रामीण 3482 शहर के हैं। इनमें से 3139 होम आइसोलेट हैं। 1416 कोविड केयर सेंटर, िनजी व सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं।

Created On :   11 Jan 2021 5:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story