- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Number of corona patients in Nagpur includes 161, five and six month old baby
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 161 ,पांच और छह माह का शिशु भी शामिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर । 10 और सैंपल के पॉजिटिव आने के साथ ही नागपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 161 हो गई है। इनमें पांच माह और छह माह की बच्चियां शामिल हैं। मेयो में हुई जांच में दो नमूने पॉजिटिव आए हैं। ये 30 और 40 वर्षीय पुरुष हैं। इसके अलावा सतरंजीपुरा की ही एक महिला , एक डोबीनगर और एक मोमिनपुरा निवासी हैं। मेडिकल में पांच नमूने पॉजिटिव आए हैं। इनमें सतरंजीपुरा की पांच और छह माह की बच्चियां, 29, 31 वर्षीय महिलाएं और यशोधरानगर का एक सात वर्षीय बालक शामिल हैं। नीरी की लैब में भी दो नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं। मेडिकल में पाए गए सभी मरीजों में किसी की कोई यात्रा या संपर्क सामने नहीं आए हैं। सभी एमएलए हॉस्टल में क्वारंटाइन थे। सभी के सैंपल रविवार को जांच के लिए मेडिकल भेजे गए थे । इसके साथ ही सोमवार को कुल छह मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। इनमें पांच मेयो से और एक मेडिकल से डिस्चार्ज हुए हैं। मेयो से डिस्चार्ज किए गए मरीजों में सतरंजीपुरा के तीन मरीजों में 11 वर्षीय बच्ची, 13 वर्षीय बालक और 40 वर्षीय पुरुष शामिल है। दो अन्य मरीजों में कुंदनलाल गुप्ता नगर का 15 वर्षीय बालक और शांतिनगर का 40 वर्षीय कैंसर मरीज शामिल है।
कोरोना पीड़ित नहीं होने पर भी आइसोलेशन वार्ड में 14 दिन
सतरंजीपुरा की 35 वर्षीय महिला अपनी 12 वर्षीय पॉजिटिव बेटी के साथ 14 दिन मेडिकल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में रही, लेकिन फिर भी कोरोना संक्रमित नहीं हुई। रविवार को मेडिकल से डिस्चार्ज हुई सतरंजीपुरा की 12 वर्षीय बच्ची के साथ उसकी मां आइसोलेशन वार्ड में रह रही थी। डिस्चार्ज किए जाने के पहले बच्ची के साथ-साथ मां की भी जांच भी की गई, जो निगेटिव आई है। सतरंजीपुरा के 68 वर्षीय मृत मरीज के पड़ोस में रहने वाले बच्ची के परिवार के दस लोगों को एमएलए हॉस्टल में क्वारंटाइन किया गया था। इनमें बच्ची के माता, पिता, दो भाई समेत अन्य परिजन शामिल थे। 20 अप्रैल को हुए जांच में बच्ची के अलावा सभी परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। महिला ने अपनी बेटी के साथ आइसोलेशन वार्ड में रहने का फैसला किया। वार्ड में उसने कोरोना से बचाव के सभी निर्देशों का सावधानी से पालन किया। फिलहाल मेयो में भी कोरोना पॉजिटिव 16 माह की बच्ची के साथ उसकी मां रह रही है, जो निगेटिव है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर : दो और पॉजिटिव, कोरोना मरीजों की संख्या 153 हुई, मेडिकल के कोविड अस्पताल में गूंजी किलकारी
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर : दो दिन तक हीटवेव की चेतावनी, 44.2 डिग्री पर पहुंचा पारा
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में दो कोरोना मरीज डिस्चार्ज, जानिए - औरंगाबाद, यवतमाल, जालना, धुलिया, नाशिक और नांदेड़ के ताजा हाल
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में मिले और 12 पाजिटिव , कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 150 हुई
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में 5 मई से लोगों को मिल सकेंगे आनलाइन परमिशन लेटर