औरंगाबाद में 24 घंटे में 7 लोगों की कोरोना से मौत, नए 54 मरीजों के साथ आंकड़ा 1642

Number of dead from Corona in Aurangabad is 79, figure 1642 with new 54 patients
 औरंगाबाद में 24 घंटे में 7 लोगों की कोरोना से मौत, नए 54 मरीजों के साथ आंकड़ा 1642
 औरंगाबाद में 24 घंटे में 7 लोगों की कोरोना से मौत, नए 54 मरीजों के साथ आंकड़ा 1642

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। जिले में पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। गत एक सप्ताह से 50 के नीचे मरीजों की संख्या के बाद अचानक मंगलवार की सुबह 54 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे शहरवासियों में डर का माहौल है। एक के बाद एक मौत के बाद मरनेवालों की संख्या भी 79 पर जा पहुंची है।जबकि कोरोना मरीजों का आंकड़ा  1642  हो गया है जिसमें से 514एक्टिव केस हैं।

मंगलवार सुबह इन परिसर में मिले मरीज

शहाबाजार (1), किराड़पुरा (2), चंपा चौक (1), कटकट गेट (1), नारलीबाग (1), गणेश कॉलोनी (1), जवाहर नगर (3), भीमनगर (2), हमालवाडी़ (1), शिवशंकर कॉलोनी (2), नाथ नगर (2), ज्याेतिनगर (1), फजलपुरा परिसर (1), मिल कॉर्नर (1), एन-3 सिडको (1), एमजीएम परिसर (1), रोशन गेट (1) , विशाल नगर, गारखेडा परिसर (1), एन-6 संभाजी कॉलोनी (7), समता नगर (5), अंहिसा नगर (1), मुकुंदवाडी (1), विद्या निकेतन कॉलोनी (1), न्याय नगर (1), बायजीपुरा (2), संजय नगर, मुकुंदवाडी़ (4), विजय नगर (2), यशवंत नगर, पैठण (1), चंपा चौक, म्हाडा कॉलनी (1), नेहरु नगर (1), पुराना मोंढा नाका परिसर (1), आदि (3) परिसर में पॉजिटिव मरीज मिले।जिसमें 24 महिला व 31 पुरुष शामिल है। जानकारी जिला प्रशासन से प्राप्त हुई

गारखेड़ा परिसर के मरीज की मौत

गारखेड़ा परिसर के खिंवसरा पार्क निवासी एक 64 वर्षीय वृध्द की उपचार के दरम्यान सोमवार देर रात मौत हो गई। जिससे मरनेवालों की संख्या 79 पर जा पहुंची है जो बहुत चिंता की बात है।

Created On :   2 Jun 2020 5:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story