औरंगाबाद में मृतकों की संख्या 96, शनिवार को मिले और 90 नए मरीज

Number of dead in Aurangabad 96, met on Saturday and 90 new patients
औरंगाबाद में मृतकों की संख्या 96, शनिवार को मिले और 90 नए मरीज
औरंगाबाद में मृतकों की संख्या 96, शनिवार को मिले और 90 नए मरीज

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। जिले में कोरोना का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में  90 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद औरंगाबाद जिले में मरीजों की कुल संख्या 1936 पर पहुंच गई है। इनमें 21 महिलाएं और 69 पुरुष हैं। इनमें से 1154 कोरोनाबाधित मरीज ठीक हो चुके हैं। शनिवार को एक और मौत के साथ अब तक जिले में 96 लोग उपचार के दौरान दम तोड़ चुके हैं।  जिले में 686 मरीजों का इलाज जारी है।

धुलिया में कोरोना से 25 की मौत

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है । 25 नए मामलों की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है। गुरुवार की देर रात 9:30 बजे 18 नए मामलों के साथ शुक्रवार को 7 सात नए मामलों की पुष्टि जिला प्रशासन ने की। शुक्रवार तड़के साक्री तहसील के धामनार निवासी 50 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई।  गुरुवार की देर रात में भी कोरोनो संक्रमण से दो व्यक्तियों की मौत हुई थी संक्रमण से मरने वाले की संख्या ज़िले में 25 हो गई है।

Created On :   6 Jun 2020 11:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story